मुकेश अंबानी के घर में गूँजी जुड़वा बच्चों की किलकारियाँ, बेटी ईशा अंबानी ने दिया यह ख़ास तोहफ़ा तौफा

ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के घर जुड़वा बच्‍चों ने जन्‍म लिया है। 19 नवंबर को दोनों के घर बच्‍चे की किलकारियां गूंजी हैं। ईशा ने दो जुड़वा बच्‍चों को जन्‍म दिया है और जिनमें से एक बेटा और एक बेटी है। दोनों ने अपने बच्‍चों का नाम भी रख दिया है और पैरेंट्स बनने की खबर के साथ ही इस कपल ने अपने बच्‍चों के नाम का भी खुलासा कर दिया है। एक मीडिया स्‍टेटमेंट में अंबानी-पीरामल फैमिली ने ये बताया किया है कि ईशा और दोनों बच्‍चे बिलकुल हेल्‍दी हैं। इसी स्‍टेटमेंट में दोनों बच्‍चों के नाम भी बताए गए हैं।

क्‍या हैं बच्‍चों के नाम

ईशा के बेटे का कृष्‍णा और बेटी का आद्या नाम रखा गया है। आपको बता दें कि ये दोनों ही नाम ईश्‍वर पर रखे गए हैं और नामों के साथ-साथ इनका अर्थ भी बड़ा प्‍यारा है। ईशा ने बेटी का नाम आद्या रखा है जिसका मतलब शुरुआत, पहली शक्‍ति होता है। इसका अर्थ मजबूत, आध्‍यात्मिक भी होता है। मां दुर्गा को भी आद्या के नाम से जाना जाता है।

वहीं ईशा के बेटे का नाम कृष्‍णा है जो स्‍वसं भगवान कृष्‍ण का नाम है। कृष्‍ण नाम का मतलब होता है गहरा, काला या गहरा नीला। श्रीकृष्‍ण भगवान विष्‍णु के आठवें अवतार थे।

जुड़वा बच्‍चों के नाम

अगर आपके घर भी जुड़वा बच्‍चों ने जन्‍म लिया है और आप उनके लिए ऐसे ही प्‍यारे नाम देख रहे हैं, तो इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिल सकती है।

ईनाया और वियान

अगर आपके एक बेटा और एक बेटी हुई है तो आप ईनाया और वियान नाम को चुन सकते हैं। अगर आप आधुनिक नामों की तलाश में हैं जो एक साथ या अकेले अच्छे लगते हैं, तो वियान और ईनाया आपके लिए बिल्कुल सही हो सकते हैं। वियान का अर्थ है ‘जीवन से भरपूर’, और ईनाया अरबी मूल का नाम है और इसका अर्थ है ‘याचना, दया या अनुग्रह’।

दिव्‍यंका और दैविक

दिव्यांका और दैविक दोनों का मतलब ‘दिव्य’ है। इस तरह इन नामों के साथ, पहले अक्षर और उनके नामों की ध्वनि साझा करने के अलावा, आपके जुड़वा बच्चों के नामों के अर्थ भी मेल खाते हैं। जो पैरेंट्स अपने जुड़वा बच्‍चों के लिए आध्यात्मिक नाम चाहते हैं, वो इन नामों को चुन सकते हैं।

परी और वीर

ये लोकप्रिय और संक्षिप्त नाम पारंपरिक रूप से लड़कों और लड़कियों से जुड़े गुणों को पकड़कर रखता है। परी का अर्थ है ‘सौंदर्य’ और वीर का अर्थ है ‘बहादुर व्यक्ति’।

अथर्व और अयांश

अगर आपके दोनों जुड़वा बेटे हुए हैं और आपको उनका नाम ‘अ’ अक्षर से रखना है तो आप अथर्व और अयांश नाम को चुन सकते हैं। प्रथम वेद का नाम अथर्व है। अयांश का अर्थ है ‘माता-पिता का हिस्सा’। दोनों लोकप्रिय भारतीय नाम हैं। ये दोनों नाम कृतिका नक्षत्र के तहत पैदा हुए बच्चों के लिए उपयुक्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *