गोद में बच्चा, रोती-बिखलती दिखीं दिशा वकानी, दयाबेन का ये हाल कैसे हुआ?

दिशा वकानी को किसी

परिचय की आवश्यकता नहीं है। तभी तो आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। आजकल उनका एक वायरल वीडियो चर्चा में है. वीडियो में वह एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं। सभी को हंसाने वाली दयाबेन को वीडियो में रोते हुए देखा जा सकता है.

पिछले 14 सालों से

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो टीवी फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। इस शो का हर किरदार लोगों के जेहन में रहता है. इन चंद लोकप्रिय किरदारों में दयाबेन भी हैं। दिशा वकानी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाया था.

शो के फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. दिशा वकानी ‘तारक मेहता’ शो में कब वापसी करेंगी यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह काफी परेशान नजर आ रही हैं.

क्यों नाराज हैं दिशा वकानी?

दिशा वकानी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। तभी तो आए दिन इससे जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आती ही रहती है। आजकल उनका एक वायरल वीडियो चर्चा में है. वीडियो में वह एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

सभी को हंसाने वाली दयाबेन को वीडियो में रोते हुए देखा जा सकता है. दिशा वकानी की ये हालत चिंताजनक है। दिशा वकानी के वीडियो को देखने के बाद यूजर्स काफी टेंशन में आ गए हैं। एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है।

अगर आप भी कुछ ऐसा ही

सोच रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। दिशा वकानी के साथ कुछ भी गलत नहीं है। वह ठीक हैं और अपनी शानदार जिंदगी जी रही हैं। वायरल वीडियो साल 2008 में आई फिल्म ‘सी कंपनी’ का है। इस फिल्म में दिशा वकानी ने भी छोटा लेकिन अहम रोल प्ले किया था.

साल 2008 की इस फिल्म का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें तुषार कपूर एक जर्नलिस्ट के रोल में नजर आ रहे हैं। हालांकि, उस वक्त दिशा वकानी इतनी पॉपुलर नहीं थीं, जितनी आज हैं।\

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने

शोहरत दिलाई दयाबेन का किरदार निभाने से पहले दिशा वकानी को कई फिल्मों, सीरियल्स, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में देखा गया था। लेकिन उन्हें असली पहचान’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने दी थी। इस सीरियल में दिशा वकानी ने दयाबेन के किरदार में सबका दिल जीत लिया था. आज भी वह ‘तारक मेहता’ में मिस हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *