हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
के लव अफेयर के ढेरों मजेदार किस्से हैं। खूबसूरत और दिलकश अदाओं वालीं हेमा उस वक्त लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन हुआ करती थीं। वहीं हेमा के कई सारे ऐसे को- स्टार्स भी थे जो उन्हें अपनी ‘ड्रीम गर्ल’ बनाना चाहते थे। उस लिस्ट में राजकुमार, जितेंद्र और संजीव कुमार का नाम भी शामिल है।
हालांकि इस फेहरिस्त में धर्मेंद्र का नाम सबसे ऊपर था। लेकिन धर्मेद्र बाकि को-एक्टर्स के मुकाबले इसलिए इतने स्पेशल हो जाते थे क्योंकि हेमा मालिनी भी धर्मेंद्र को चाहती थीं। ऐसा ही एक किस्सा बताया जाता है जब हेमा मालिनी की जितेंद्र से शादी बस होने ही वाली थी कि तभी मंडप में धर्मेंद्र पहुंच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी और जितेंद्र फिल्म ‘दुल्हन’ की शूटिंग साथ कर रहे थे।
ऐसे में दोनों एक दूसरे
के करीब आ गए थे। वहीं खबर ये भी थी कि जितेंद्र संजीव कपूर के दोस्त थे और संजीव हेमा को बहुत पसंद करते थे। ऐसे में संजीव ने जितेंद्र के हाथों हेमा को प्रपोजल भी भिजवाया था जिसको हेमा ने नकार दिया था। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी जितेंद्र को पसंद करती थीं। हेमा औऱ जितेंद्र की फैमिली भी उनके रिश्ते से खुश थी। इस बीच हेमा की जिंदगी में धर्मेंद्र की एंट्री हुई और सब कुछ बदल गया।
हेमा मालिनी का एक वीडियो
सामने आया है जिसमें उनसे सवाल किया जाता है कि जितेंद्र से आपकी शादी होने वाली थी और फिर धर्मेंद्र ने शादी रुकवा दी थी? इस पर हेमा मालिनी ने रिएक्ट किया था और हंसते हुए कहा था- ‘देखिए ये सब होना चाहिए तभी तो लाइफ इंट्रस्टिंग होती है। जब हम पीछे मुड़कर देखेंगे अरे मेरे साथ ऐसा हुआ वैसा हुआ। तो ये अच्छा है ना। ये बहुत पुरानी बात है, बार बार हम दोहरा नहीं सकते हैं। ये सब बातें मेरे साथ जुड़ गई हैं।’
शो आपकी अदालत में रजत शर्मा ने हेमा से आगे पूछा था- ‘संजीव कुमार भी आपसे शादी करना चाहते थे? आपने मना कर दिया तो वो देवदास हो गए थे?’ तो इस पर हेमा मालिनी का बड़ा जबरदस्त जवाब आया था। हेमा मालिनी ने कहा था- ये तो अच्छी बात है ना कि सब आपको प्यार करते हैं, हेट नहीं करते। हरकोई आपको चाहता है, फिर आप खुशी मेहसूस करते हैं। प्राउड फील करते हैं कि एक ही इंसान को इतने सारे लोग प्यार करते हैं। हेमा मालिनी की इस बात पर बेटी ईशा देओल ने भी रिएक्ट किया था और जवाब में हंसते हुए कहा था- वाह।