अगर आप एक डॉग लवर हैं तो
जानते होंगे कि आपकी मौजूदगी उनके लिए कितनी खास होती है। जब भी आप घर लौटकर आते हैं तो वे इतने खुश हो जाते हैं कि आपको चाटने और चूमने लगते हैं। जी हां, कुत्तों की वफादारी और प्रेम की कहानियां बहुत हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को इमोशनल कर दिया है। क्योंकि दुल्हन की विदाई के दौरान जो उसके पालतू कुत्ते ने किया, वह यकीनन हार्ट टचिंग है! दरअसल, कुत्ता दुल्हन की विदाई की रस्म के दौरान उससे दूर जाने को तैयार ही नहीं होता। ऐसा लगता है कि वह दुल्हन को घर छोड़ने से रोकना चाहता है। उसका यह लगाव देखकर दुल्हन भी रोने लगती है। इस क्लिप को देखकर तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि जानवर भी यह सब जानता है। दूसरे ने लिखा- वह कुत्ते को अपने साथ ले जा सकती है।
बेजुबान का प्रेम देखकर लोग भावुक हो गए!
इस 24 सेकंड के वीडियो में हम देख सकते हैं कि विदाई के दौरान दुल्हन फूट-फूटकर रो रही है। दरअसल, उसे ना सिर्फ अपने परिवार और घर को छोड़ने का गम है, बल्कि अपने प्यारे डॉगी से भी बिछड़ने का दुख है। साफ नजर आ रहा है कि केवल दुल्हन ही नहीं, कुत्ता भी उसका साथ छोड़ने को तैयार नहीं है! जी हां, वह भी उससे दूर होने का नाम ही नहीं ले रहा। दोनों एक-दूसरे के साथ बैठे हैं। दुल्हन रोते हुए उसे प्यार से सहला रही है, जबकि कुत्ता अपनी पूंछ हिलाते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त कर रहा है। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है। असल में, इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा लिया गया।
यहां देखें दुल्हन की विदाई का वीडियो
Watch! Adorable Dog Refuses To Let Go Off Bride During Vidai#TNShorts #ViralVideo pic.twitter.com/kdolsakmgE
— TIMES NOW (@TimesNow) February 3, 2023