ये हैं सबसे खूबसूरत पुलिस ऑफिसर , एक झलक पाने के लिए लोग कर बैठते है गुनाह

कोलंबियन पुलिस की एक

महिला अधिकारी अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर लोग उसे ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला’ भी कहते हैं। पुलिस ऑफिसर का कहना है कि भविष्य में भी वह मॉडलिंग के बजाय पुलिस में रहकर लोगों की सुरक्षा और सेवा करेगी। डायना रामिरेज को अक्सर मेडेलिन शहर की सड़कों पर गश्त करते देखा जाता है। करियर को लेकर दिए अपने बयान की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।

डायना ने कहा कि

अगर वह दोबारा अपना प्रोफेशन चुनती हैं तो वह फिर से पुलिस अधिकारी बनेंगी। आज उनकी पहचान इसी काम की वजह से है। पुलिस की नौकरी के बावजूद सोशल मीडिया पर उनके करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अपने फैंस के लिए खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। कई फोटोज में वह पुलिस यूनिफॉर्म में भी नजर आ रही हैं। डायना अपने विभाग में भी अच्छा काम कर रही हैं। उन्हें बेस्ट पुलिस इंफ्लूएंसर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

यह अवॉर्ड पुलिस या सेना के

उन अधिकारियों को दिया जाता है जो डिजिटल कंटेंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचते हैं। डायना की तस्वीरों पर लोग उनकी जमकर तारीफ करते हैं। कुछ तो उन्हें ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला’ बताते हैं। महिला अधिकारी ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से नॉमिनेट किया जाना उनके लिए सम्मान की बात है। कुछ यूजर उनकी खूबसूरती तो कुछ उनकी बहादुरी के दीवाने हैं।

‘खूबसूरत भी, पैशनेट भी’

एक यूजर ने कमेंट किया कि वह खूबसूरत भी हैं और पैशनेट भी, इससे ज्यादा आपको क्या चाहिए? कई देशों में महिलाओं को युद्ध ऑपरेशनों में शामिल किया जाता है। अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, इजरायल, तुर्की और पाकिस्तान जैसे देशों में महिला फाइटर पायलटों की भी भूमिका निभाती हैं। इसके अलावा मलेशिया, श्रीलंका और बांग्लादेश भी महिलाओं को युद्धक भूमिकाओं पर भेजते हैं। अमेरिका में तो महिलाओं को न्यूक्लियर मिसाइल पनडुब्बियों पर भी नियुक्ति दी जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *