सोशल मीडिया की दुनिया
में बिजनेसमैन और ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा का जलवा है। जी हां, उनके ट्वीट्स को वायरल होने में मिनट नहीं लगते। भले ही, महिंद्रा एक नामी बिजनेसमैन हैं, लेकिन पब्लिक उनके ट्वीट इसलिए पसंद करती है क्योंकि वह बिजनेस से ज्यादा जिंदगी से जुड़ी बेहतरीन लम्हों को साझा करते हैं! अब चाहे देसी जुगाड़ के वीडियो हों या फिर कोई मोटिवेट करने वाले क्लिप्स, आनंद महिंद्रा कुछ नया ही लेकर आते हैं। हाल ही, उन्होंने एक ऐसा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया कि लोग शख्स की प्रतिभा के कायल हो गए। क्योंकि भैया, यह वेटर अपने एक हाथ में डोसे की 16 प्लेट्स लेकर चल सकता है। कैसे? यह वीडियो देखकर समझ जाएंगे।
एक हाथ पर रख ली डोसे की 16 प्लेट्स!
यह वीडियो 2.20 मिनट का है..
जिसकी शुरुआत होटल के किचन से होती है। जहां बड़ी संख्या में डोसे बनाए जा रहे हैं। हम देख सकते हैं कि एक बड़े से तवे पर कई डोसे पक रहे हैं। जब डोसा पक जाते हैं तो शेफ एक-एक कर उन्हें प्लेट में रखता, जिन्हें पास खड़ा वेटर अपने उल्टे हाथ पर इस तरह से सेट है कि उसके एक ही हाथ पर कुल 16 प्लेट्स आ जाती हैं। इसके बाद वह ग्राहकों के पास जाता है और एक-एक कर उनका ऑर्डर उनकी टेबल पर रखता है। वेटर का ये स्टाइल बता रहा है कि वह लंबे समय से इस तरह से काम कर रहा है। उसकी स्किल इतनी कमाल हैं कि आम लोग उसे देखकर हैरान रह जाते हैं! वैसे सच-सच बताइएगा आप एक हाथ में कितनी प्लेट्स उठा सकते हैं?
वेटर ने जीत लिया पब्लिक का दिल!
यह शानदार वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर 31 जनवरी को पोस्ट किया और लिखा- हमें ‘वेटर प्रोडक्टिविटी’ को एक ओलंपिक स्पोर्ट के तौर पहचान दिलाने की जरूरत है, जिसके इवेंट में यह शानदार व्यक्ति गोल्ड का दावेदार होगा…। इस वीडियो को 10 लाख से अधिक व्यूज और 32 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, हजारों यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि गजब का हुनर है। इसी को कहते हैं अपने काम के प्रति प्रेम। दूसरे यूजर ने लिखा- बस प्लेट्स नीचे से साफ होनी चाहिए। तीसरे ने लिखा कि दो चाय उंगली मारके। वहीं कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह बेंगलुरु के ‘विद्यार्थी भवन’ होटल का दृश्य है। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट सेक्शन में बताइए।
गजब का टैलेंट है भई…
Thank you @anandmahindra sir for tweeting about our waiter.
All the waiters in our restaurant are trained for this. The whole batch of Dosays prepared would be carried by him to the customers at his table of service. Would like to take this opportunity to invite you to our place. https://t.co/0ju4lNpxzm— Vidyarthi Bhavan (@VidyarthiBhavan) January 31, 2023