सोशल मीडिया पर एक मां
दिल जीतने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अभिनेता सोनू सूद भी उनके फैन हो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मां फिल्म के लिए गाना गाएगी। दरअसल, एक मां रोटी बनाने के लिए बैठी थी। तभी उनकी बेटी आकर बोलती है कि मां गाना सुना दो ना… थोड़ी देर टालने के बाद मां उसकी बात मान लेती है, और जब वह ‘मेरे नैना सावन भादो’ गाना शुरू करती हैं तो भैया… सुनने वाला हर शख्स उनकी आवाज का मुरीद हो जाता है! फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है। लेकिन वीडियो एक बार फिर इंटरनेट पर छा गया है। बता दें, राजेश खन्ना, हेमा मालिनी और प्रेम चोपड़ा की फिल्म ‘महबूबा’ (1997) का ‘मेरे नैना सावन भादो’ गीत लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया है। संगीत आर.डी बर्मन (राहुल देव बर्मन) ने दिया है। जबकि इस खूबसूरत गीत के नगमा निगार आनंद बक्शी हैं।
मां फिल्म के लिए गाना गाएगी…
मुकेश कुमार सिन्हा (@Tweetmukesh) ने 27 जनवरी को ट्विटर पर महिला का वीडियो पोस्ट किया। जब यह क्लिप सोनू सूद ने देखा तो वह भी तमाम लोगों की तरह मां की आवाज के मुरीद हो गए। उन्होंने मुकेश के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- नंबर भेजिए। मां फिल्म के लिए गाना गाएगी। इसके बाद क्या था… मामला सोशल मीडिया पर छा गया और लोग सोनू की तारीफ करने लगे। क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने किसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हों।
क्या है वीडियो में?
इस वायरल वीडियो में हम महिला को जमीन पर बैठकर रोटी बनाते देख सकते हैं। इसी दौरान बेटी बोलती है कि मम्मी एक गाना सुना दो। इस पर मां कहती हैं- अभी उसी दिन तो सुनाया था… अब तुम्हे फिर गाना सुनना है। इस पर बच्ची बोलती है उसको तो काफी दिन हो गए… एक बार सुना दो प्लीज! इस पर मां कहती है कि तुम बहुत मेरा गाना सुनती हो, तो बेटी बोलती है आपकी आवाज बहुत अच्छी लगती है इसलिए सुनते हैं आपका गाना। फिर मां थोड़े ताव में कहती है कि यह आखिरी बार है… और वह गाना शुरू कर देती हैं।