शोले के जय-वीरू अंदाज में नजर आए हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी, तस्वीर वायरल

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या

(Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो फिलहाल जमकर वायरल हो रही है. कुछ ही देर में इस तस्वीर को हजारों बार रिट्वीट कर दिया गया है, लाइक्स करने वाले यूजर्स की संख्या भी लाखों में आ चुकी है.

इस तस्वीर के वायरल होने के दो बड़े कारण हैं. पहला तो यह कि इस तस्वीर में वह एमएस धोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनकी मैदान के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेहद कम ही नजर आती है और दूसरा यह कि यह तस्वीर शोले के ‘जय और वीरू’ वाले अवतार में क्लिक की गई है.

दरअसल, इस तस्वीर में

हार्दिक और धोनी उसी तरह की बाइक पर बैठे हुए हैं, जो शोले में नजर आई थी. भारतीय सिनेमा जगत की सबसे मशहूर फिल्मों में शामिल ‘शोले’ में जय यानी अमिताभ बच्चन और वीरू यानी धर्मेन्द्र पूरे वक्त इसी तरह की एक बाइक पर नजर आते हैं. हार्दिक ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी शोले का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा है, ‘शोले-2 जल्द आ रही है’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक ही हैं कप्तान

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से भारतीय टी20 टीम की कमान संभाले हुए हैं. पिछले साल जून में आयरलैंड दौरे पर पहली बार भारतीय टीम के टी20 कप्तान बने हार्दिक हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेली गई टी20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2022 में खेली गई टी20 सीरीज के कप्तान रह चुके हैं. इन तीनों सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है. अब वह एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की कमान संभालने जा रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह सीरीज 27 जनवरी से शुरू हो रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *