ससुर ने बहु को दिया ऐसा तोहफा उसे देख भावुक हो गयी दुल्हन, बोली हर किसी को मिले ऐसा परिवार

शादी किसी कि भी

ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा होता है. ये ना सिर्फ दो ज़िंदगियों का बदलाव है बल्कि ये एक पूरे परिवार का बदलाव है. हर कोई चाहता है कि उसे अपने ससुराल में उतना ही प्यार और सम्मान मिले जितना कि उससे अपने घर में मिलता है. मगर बहुत कम लोगों को ही यह सुख प्राप्त हो पाता है. चलिए आपको एक ऐसा किस्सा बताए जहा एक मां बाप ने जैसी है अपनी बेटी विदा की वैसे ही उसके ससुराल वालो ने उसका भरपूर साथ दिए. आइए इस सम्बन्ध में एक जानकारी दे देते है जो कि एक घटना के बाद में सामने आयी और लोग ऐसे परिवार की तारीफ़ करते नही थक रहे है.

दरअसल ये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है जहाँ पर अर्पण कुमार के नाम के व्यक्ति ने अपने इंजिनियर बेटे आदर्श राज की शादी एक किसान की बेटी जिसका नाम अंजलि द्विवेदी है के साथ में की गयी थी. शादी बड़े ही धूम धाम के साथ संपन हुई थी. तभी ऐसा कुछ हुआ जिससे दुल्हन की आंखे भर आई. जब ये सब हो गया तो इसके बाद में बेटी की विदाई की और हर्ष उल्लास से कि गई.

बता दे की विदाई के समय

जब बेटी को एक नयी कार में बिठाया गया और तब ससुर जी ने उसे एक कार की नयी चाबी लाकर के हाथ में दे दी. चाभी देखते ही बहू को कुछ समझ तब नहीं आया और तब लडकी पूछने लगी कि उसे ये कार की चाबी क्यों दे रहे है तो सब लोगो ने उसे बताया कि ससुर जी ने उसे ये नयी कार गिफ्ट में दी है और जैसे ही ये बात बहू अंजली को पता चली तो वो भावुक हो गयी और रोने ही लग गयी. इस गिफ्ट से वह इतनी खुश हो गई कि उस समय वो समझ नहीं पा रही थी कि वो आखिर करे तो क्या करे. उसके मायके वाले यह देख फुले नहीं समा रहे थे.

हालांकि दुल्हन एक किसान

घर से थी जाहिर है कि वो एक कार की मालकिन बन कितनी खुश हुई होगी. बाकी तो अब जो कुछ भी कहे लेकिन इस तरह के केस लाखों में एक आध ही देखने में आते है और ये भी दिल को जीत लेने वाले होते है. ऐसे लोग देश में मिसाल बन जाते है क्योंकि जहां बहूओ पर प्रताड़ना और दहेज के इतने किस्से सुनने मिलते है वहीं ऐसे किस्से दिल जीत जाते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *