आजकल डांस के दौरान
हम युवाओं में ही जोश और जुनून देखा करते हैं, लेकिन बूढ़े-बुजुर्ग भी युवाओं से पीछे नहीं, डांस के मामले में अच्छे से अच्छे लोगों को पीछे छोड़ सकते हैं. इसका एक ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला, जब 63 साल की दादी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया.
देसी दादी ने बॉलीवुड गाने पर दिखाए गजब के जलवे
इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी मां ने बॉलीवुड के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करके लाखों लोगों का दिल जीत लिया. देसी दादी रवि बाला शर्मा, जिनके कई डांस वीडियो ऑनलाइन वायरल हो चुके हैं, एक बार फिर नए वीडियो के साथ वापस आ गईं. फिलहाल, इस बार उन्होंने सारा अली खान का गाना ‘चका चक’ पर डांस करने का फैसला किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और इसे 3 लाख के करीब देखा जा चुका है.
डांस वीडियो देखने के बाद आप भी थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर
वायरल हो रहे वीडियो में, 63 वर्षीय देसी दादी को हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहने देखा जा सकता है, जो गाने में सारा अली खान की तरह ही है. दादी ने गाने की बीट्स को कॉपी करते हुए हूबहू डांस करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, डांस के दौरान एक्ट्रेस के हुक स्टेप को भी पकड़ा. वीडियो में उनका हाव-भाव एकदम शानदार था और उत्साह देखने के बाद आपको डांस करने के लिए मजबूर कर देगा.