दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के
बेटे और बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना भले ही अब फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। मगर एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। राहुल अपने अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर करते रहते है जिसकी वजह से वह आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं।
ऐसे में अब एक्टर अपनी ऐसी फोटो शेयर कर दी है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे हैरानी में बड़ी हो जा रही है। वहीं एक्टर की हॉट फोटो को देखकर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी खुद को रिएक्शन देने से रोक नहीं पाई। राहुल की लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
राहुल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर
अपनी एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें वह पूरी तरह न्यूड नजर आ रहे है और उन्होंने प्राइवेट पार्ट को तकिए से कवर कर रखा है। भले ही उन्होंने पकड़े नहीं पहने हुए लेकिन एक्टर ने अपने पैरों में जूते और मोजे जरुर पहन रखे हैं। फोटो में राहुल ब्लू कलर के सोफे में बैठे दिखाई दे रहे हैं।
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए
राहुल खन्ना ने कैप्शन में लिखा, ‘तो, कुछ ऐसा है जिसे मैं छुपा कर रख रहा हूँ—लेकिन अब समय आ गया है साझा करने का! बड़े खुलासे के लिए कल मुझसे जुड़ें?’ राहुल की इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले ये कयास लगा रहे है कि एक्टर सोमवार को कुछ बड़ा खुलासा करने वाले है।
बता दें, राहुल अपने जमाने के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं। उनके छोटे भाई का नाम अक्षय खन्ना है। राहुल खन्ना ने अपने पिता और भाई की तरह फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की लेकिन जो सफलता उनके भाई और पिता को फिल्म जगत में मिली वो राहुल को हासिल नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ मॉडलिंग की तरफ अपना रुख कर लिया।