सोशल मीडिया पर एक
वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुटखे के पाउच से डॉलर निकल रहे हैं। मामला कोलकाता एयरपोर्ट का है। जहां कस्टम विभाग वालों ने रविवार को एक बंदे को पकड़ा, जो अवैध तरीके से डॉलर लेकर बैंकॉक जा रहा था। शख्स ने बड़ी चालाकी से ढेर सारे डॉलर सीलबंद पान-मसाला पाउच के अंदर छिपाए हुए थे। हालांकि, वह कस्टम वालों से बच नहीं सका। दावा किया गया कि शख्स 40 हजार डॉलर की तस्करी कर रहा था, जिनकी कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 32 लाख 78 हजार रुपये बैठती है।
एक पाउच में छिपाए थे 20 डॉलर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता कस्टम्स के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) अधिकारियों ने 8 जनवरी को जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया। शख्स के चेक-इन बैगेज की तलाशी लेने पर 40 हजार डॉलर (32 लाख रुपये) के करेंसी नोट मिले। ‘शुद्ध प्लस’ नाम वाले पान-मसाला के हर पाउच के अंदर से 10 डॉलर के दो नोट निकले। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अधिकारी बैग में रखे गुटखे पैकेट को फाड़कर पाउच निकालता है, और फिर एक-एक कर उन्हें फाड़ता है जिसमें से डॉलर निकालते हैं। ट्रॉली बैग गुटखे के पैकेट से भरा हुआ है।
‘कितने तेजस्वी लोग हैं…’
न्यूज एजेंसी ANI ने 9 जनवरी को घटना का वीडियो पोस्ट किया, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 33 हजार से अधिक व्यूज और लगभग 800 लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों की संख्या में यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। जैसे एक यूजर ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं। दूसरे ने कहा- क्या दिमाग लगाया है। तीसरे ने लिखा- भाई पैक कैसे किया? गजब की Skill है। वहीं कई यूजर्स को तो अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में बताइए।
यहां देखें तस्करी का शॉकिंग तरीका!
#WATCH | AIU officials of Kolkata Customs intercepted a passenger scheduled to depart to Bangkok yesterday. A search of his checked-in baggage resulted in the recovery of US $40O00 (worth over Rs 32 lakh) concealed inside Gutkha pouches: Customs pic.twitter.com/unxgdR7jSu
— ANI (@ANI) January 9, 2023