पापा के जन्मदिन पर बेटी ने दिया खास सरप्राइज, पेश की पिता से प्यार की मिसाल; लोग बोले- ‘गर्व है तुम पर!’

पैरेंट्स अपने बच्चों के चेहरों प

र मुस्कान बनाए रखने के लिए उनकी ख्वाहिशें को पूरा करने में जुटे रहते हैं। हालांकि, जब बच्चे बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं, तो वह अपने माता-पिता के चेहरे पर खुशी देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई खूबसूरत वीडियोज हैं, जब बच्चों ने माता-पिता को उनकी जिंदगी का बेस्ट गिफ्ट देकर उन्हें भावुक कर देते हैं। अब एक बेटी ने भी कुछ ऐसा ही किया। उसने पापा को सरप्राइज गिफ्ट देकर उन्हें ना सिर्फ चौंका दिया, बल्कि इमोशनल भी कर दिया। इस पूरे लम्हे का खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर छा गया है, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे- बेटियां सच में पापा की परियां होती हैं!

10 साल पहले पापा ने खरीदी थी नैनो कार

यह क्लिप इंस्टाग्राम पर वीडियो क्रिएटर ‘रिदा थराना’ (Rida Tharana) ने 4 जनवरी को पोस्ट किया था, जिसे पब्लिक का प्यार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने 10 साल पहले एक नैनो कार खरीदी थी। वह लंबे समय से नई कार खरीदना चाहते थे। इसलिए, 4 जनवरी को पापा के बर्थडे पर उसने उनकी ख्वाहिश को पूरा किया और एक न्यू कार पापा को गिफ्ट की। रिदा ने आगे लिखा कि उन्होंने कार खरीदने से पहले खूब रिसर्च की, जिसके लिए उन्होंने यूट्यूब पर लगभग सौ वीडियो देखे। बता दें, रिदा की इंस्टा पोस्ट को अबतक 85 हजार से अधिक लाइक्स और साढ़े पांच लाख व्यूज मिल चुके हैं।

6 लाख से ज्यादा लोग करते हैं फॉलो

उन्होंने इस खूबसूरत वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे अब्बू…! मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। मुझे पता है कि यह हम दोनों के लिए एक-दूसरे को समझने की एक यात्रा रही है, लेकिन आप पहले व्यक्ति हैं जिनसे मुझे प्यार हुआ है और यह हमेशा वैसा ही रहेगा! अपनी बेटियों पर भरोसा करने और सामाजिक मानदंडों को तोड़ने के लिए शुक्रिया। मां हमारे साथ नहीं आना चाहती थी लेकिन उन्होंने दादाजी को भेज दिया। उन्होंने जश्न मनाने के लिए लाजवाब बिरयानी बनाई। सभी को धन्यवाद। यह आप लोगों के बिना संभव नहीं होता। रिदा को इंस्टाग्राम पर साढ़े छह लाख लोग फॉलो करते हैं। सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा- यह केवल एक शुरुआत है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं। दूसरे ने लिखा- बेटी हो तो ऐसी। इसी तरह से अन्य यूजर्स ने इस क्लिप को खूबसूरत और दिल छू लेने वाला बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *