पति की मौत हो गई तो पत्नी ने ई-रिक्शा चलाना शुरु किया, आनंद महिंद्रा की तारीफ़

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं

इस दुनिया में सभी लोगों का जीवन एक जैसा नहीं होता है। कुछ लोग अपना जीवन बेहतर तरीके से जीते हैं, तो कुछ लोगों के जीवन में इतनी परेशानियां रहती हैं कि वह कम होने का नाम ही नहीं लेते हैं। जीवन की परेशानियों से कुछ लोग बुरी तरह से टूट जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपनी जिंदगी की हर मुश्किल परिस्थितियों से बहादुरी से लड़कर उसका मुकाबला करते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे बहादुर लोगों के हैरतअंगेज कारनामे यूजर्स को मोटिवेट करते हुए नजर आते हैं।

वैसे देखा जाए तो कई बार जिंदगी हमें उस मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है, जहां हम पूरी तरह से टूट जाते हैं। कुछ लोग परिस्थितियों से समझौता कर लेते हैं, तो कुछ लोग परिस्थितियों से लड़कर उसका मुकाबला करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला है, जब एक महिला को ई-रिक्शा चलाते हुए देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महिला का नाम परमजीत कौर बताया जा रहा है।

इस महिला के पति की मृत्यु हो गई है। पति के जाने से पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई लेकिन इसके बावजूद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और यह महिला ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार को संभाल रही है।

पति की मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

मिली जानकारी के अनुसार, पति की मृत्यु के बाद परमजीत के जीवन में अंधेरा ही अंधेरा भर गया था परंतु उन्होंने किसी भी परिस्थिति के आगे हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अब पूरे परिवार के पालन पोषण के लिए हिम्मत से काम लेते हुए ई-रिक्शा चलाने का काम शुरू किया है। अब परमजीत अपने इलाके के लिए मिसाल है। अभी हाल ही में देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने परमजीत की कहानी बताई है। परमजीत रिक्शा चला कर अपना और अपने परिवार का ध्यान रखती है।

आनंद महिंद्रा ने

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए परमजीत कौर की तस्वीर साझा की है, जिसमें वह ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने परमजीत की कहानी को दुनिया से साझा किया है। पंजाब की रहने वाली परमजीत कौर के इस हिम्मत और हौसले भरे कदम की आनंद महिंद्रा ने सराहना की है। आनंद महिंद्रा ने परमजीत की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की और लिखा “परमजीत कौर पंजाब में हमारी पहली महिला ट्रियो कस्टमर हैं। अपने पति को खोने के बाद वह अकेली कमाने वाली बन गई हैं। उन्होंने दिखाया कि बाधाओं को खिलाफ कैसे लड़ा जा सकता है।”

आनंद महिंद्रा के अलावा

सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स परमजीत की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहा है। ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट को मोटिवेशन की तरह देख रहे हैं और जीवन की कठिनाइयों से हारने के बजाय उससे डटकर लड़ने की बात कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस पोस्ट को प्रेरणादायक पोस्ट बताया है। इतना ही नहीं बल्कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं, जो परमजीत की हिम्मत को सलाम कर रहे हैं। वायरल हो रहा है यह ट्वीट कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस कहानी से हमें पता चलता है कि हमारी परिस्थितियां कितनी भी खराब क्यों ना हों, हमें उससे समझौता नहीं करना चाहिए। इसका डटकर सामना करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *