अनोखा बच्चा : महिला ने दिया चार पैरों वाली बच्ची को जन्म, नवजात को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

ग्वालियर जिले के

कमला राजा अस्पताल के शिशु विभाग में एक महिला ने अद्भुत बच्ची को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के चार पैर हैं। डॉक्टरों के अनुसार महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ है। वहीं, इस अद्भुत बच्ची को देखने के लिए अस्पताल में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बच्ची का जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है। कमला राजा अस्पताल के शिशु विभाग में सिकंदर कंपू इलाके की रहने वाली महिला ने चार पैर वाले बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद से आम लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में इस अद्भुत बच्ची को देखने के लिए अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं लोग बच्ची की तस्वीर भी लेने लगे। डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

न्यू बोर्न केयर यूनिट में स्विफ्ट

डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद बच्ची को न्यू बोर्न केयर यूनिट में स्विफ्ट कर दिया है। जयारोग्य अस्पताल समूह के अधीक्षक डॉक्टर आर के एस धाकड़ ने जानकारी दी कि बच्ची का परीक्षण किया गया है वो पूर्णतः स्वस्थ है लेकिन 4 पैर होने की वजह से उसे केयर यूनिट में स्विफ्ट कार सेटपर नजर रखी जा रही है।

इशियोपेगस की वजह से लाख में से एक बच्चे को ये परेशानी होती

कमला राजा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पाया है कि बच्ची के जन्म के दौरान उसमें शारीरिक विकृति है और कुछ भ्रूण अतिरिक्त बन गया है। जिसे मेडिकल साइंस की भाषा में इशियोपेगस बोला जाता है। इसमें गर्भ में पल रहे बच्ची में शरीर के नीचे के भाग का अतिरिक्त विकास हो जाता है। लाख में से 1 बच्चे को ये परेशानी होती है। अधीक्षक डॉक्टर धाकड़ ने जानकारी दी कि ऐसे बच्चों को सर्जरी के जरिए नॉर्मल किया जाता है। इस बच्ची के 2 अतिरिक्त पैर को सर्जरी कर निकाला जाएगा।

चमत्कारी बेटी को दिया जन्म

ग्वालियर जिले के सिकंदर कंपू की रहने वाली आरती कुशवाह ने 4 पैर वाली इस बच्ची को जन्म दिया है। आरती की बहन ने जानकारी दी कि आरती की पहले से 2 बेटियां हैं। अब तीसरी बेटी चार पैरों के साथ जन्म हुई है। उसकी सर्जरी कराना होगी। आरती की आर्थिक हालात भी ऐसी नहीं है कि वो सर्जरी का खर्च उठा पाए। यही कारण है कि परिजन सरकार से मदद की आस लगा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *