‘कमर तेरी लेफ्ट राइट…’ गाने पर इस बची ने किया कमाल का डांस, खूब हो रहा इंटरनेट पर वायरल

एक बच्ची ने अपने जबरदस्त

डांस मूव्स से सोशल मीडिया की पब्लिक को क्रेजी कर दिया है! जी हां, जब उसने मशहूर हरियाणवी गीत पर कमर को लेफ्ट राइट मटका, तो भैया.. देखने वाले बस देखते रह गए। दरअसल, वायरल वीडियो में बच्ची गायक अजय हुड्डा के सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले…’ पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। यकीनन, इस बच्ची का डांस देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएगी। और हां, हो आप इस क्लिप को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जरूर शेयर करना चाहेंगे!

अजय हुड्डा भी हो गए इम्प्रेस…

इस 30 सेकंड के क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची पूरे स्वैग से हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा के एक मशहूर गीत पर मस्त होकर स्टेज पर डांस कर रही है। दरअसल, किसी कार्यक्रम में सिंगर अजय हुड्डा ‘कमर तेरी लेफ्ट राइट हाले…’ गाने पर परफॉर्म कर रहे थे। उसी दौरान स्टेज पर मौजूद एक छोटी बच्ची गाने के बोल के हिसाब से ऐसे नाचने लगती है कि जनता सबको भुलाकर सिर्फ बच्ची के डांस मूव्स को देखने लगती है। सही में, इतनी कम उम्र में उसका कमर मटकाना इतना क्यूट लगता है कि यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देखकर मुस्कुरा रहे हैं! क्यों आपके चेहरे पर मुस्कान नहीं आई?

इस क्लिप को ट्विटर यूजर

@itsmesabita ने 29 दिसंबर को पोस्ट किया और लिखा- बच्ची ने तो कमाल कर दिया! न्यूज लिखे जाने तक इस वीडियो को 74 हजार से अधिक व्यूज, 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों प्रतिक्रियाएं मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- जैकेट शानदार, डांस जानदार…। दूसरे नि लिखा- Awww… बहुत ही क्यूट वीडियो है। इसी तरह से अन्य यूजर्स ने भी बच्ची की आदाओं और डांस स्टेप्स की तारीफ की। एक बंदे ने तो यहां तक लिख दिया कि यह भविष्य में सपना चौधरी को भी फेल कर सकती है। वैसे इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट सेक्शन में लिखकर बताइए।

दिल जीत लिया इस बच्ची ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *