सनी देओल
फिल्मों के साथ ही साथ अब पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं.हाल ही में सनी देओल मनाली पहुंचे,जहां वो स्नो फॉल के दौरान बर्फ से खेलते नजर आए.सोशल मीडिया पर सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें उनकी दाढ़ी पर जमी हुई बर्फ दिख रही है.सनी देओल को इस अंदाज में देखकर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
सनी देओल ने
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- केक पर आइसिंग। लाइफ के हर पल को एन्जॉय करेंसनी देओल के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.एक शख्स ने कहा- पाजी मत खेलो,तबीयत बिगड़ जाएगी.आ जाओ पाजी, गुरदासपुर एक वारी.एक और शख्स बोला- सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, लव यू सनी पाजी.सनी देओल इन दिनों हिमाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं.सनी देओल ने शूटिंग का फर्स्ट शेड्यूल पूरा कर लिया है.
कुछ दिनों पहले
फिल्म गदर 2 के सेट से फोटो शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा था- गदर 2 मुहूर्त शॉट.इसके साथ ही उन्होंने आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय को टैग करते हुए उन्हें शूटिंग सेट पर टाइम बिताने के लिए शुक्रिया भी कहा था.फोटो में अमीषा पटेल सफेद सूट के साथ पीले दुपट्टे में नजर आई थीं.वहीं उनके नजदीक बैठे सनी देओल महरून कुर्ते के साथ सफेद पायजामे और मैचिंग पगड़ी में नजर आए थे.
फिल्म गदर 2
में सनी देओल, अमीषा पटेल के अलावा एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे.उत्कर्ष डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और फिल्म में सनी देओल के बेटे जीते के किरदार में नजर आ चुके हैं.गदर 2 में तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान जाएंगे लेकिन इस बार वो पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे के लिए पाकिस्तान में कदम रखेंगे.
2022 में रिलीज होने वाली फिल्म गदर में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा.इससे पहले सनी देओल ने 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज किया था.