मित्रो इसमें कोई
दो राय नही है कि इस दुनिया में कब किसकी किस्मत चमक जाये, इसका कोई पता नही है। वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कईओ ने अपनी किस्मत अजमाई है पर उनमें कामयाबी कुछ ही लोगों को मिल पाती है। आज हम एक ऐसे ही शख्स के संबंध में बात करने जा रहे है, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। क्योंकि वायरल वीडियों के मुताबिक KGF-2 के स्टार Yash ने सड़कों पर चलाया है ऑटो। आइए जाने आखिर क्या है, वायरल हो रहे इस वीडियों की सच्चाई? खबर विस्तार से जानने के लिये इस पोस्ट के अंत तक बने रहे है। (अधिक जानकारी के लिये नीचे दिये गये वीडियो को देखें)
दरअसल अभिनेता यश
का करीब 13 साल पुराना एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो बहुत यंग नजर आ रहे हैं और सड़कों पर ऑटो चलाते दिखाई दे रहे हैं। इस ऑटो में पीछे 2 लड़कियां भी बैठी हुई हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यश ऑटो ड्राइवर क्यों बन गए? तो आपको बता दें कि उस समय यश की एक कन्नड़ फिल्म Kallara Santhe रिलीज हुई थी। इसमें यश के साथ हरिप्रिया थीं। यश ने इस मूवी में जो किरदार निभाया था, वो ऑटो-रिक्शा ड्राइवर था। फिल्म का प्रमोशन चल रहा था और एक रेडियो कॉन्टेस्ट में जीतीं लड़कियों को ऑटो रिक्शा में बैठाकर यश को पूरे बेंगलुरू में घुमाना था। यश ने फैसला किया कि वो अपनी फैंस को निराश नहीं करेंगे और फिर क्या था, ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की वर्दी पहनकर चल दिए वो सड़कों पर। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो को लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘पहले अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऑटो चलाते थे और अब पूरा देश उनकी फिल्म का इंतजार करता है।’ बता दें कि यश ने इंटरव्यू में अपने ऐक्टर बनने के सफर के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वो मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते थे। उनके पिता BMTC बस ड्राइवर थे और मां हाउस वाइफ थी। वो बचपन से ही ऐक्टर बनना चाहते थे। वो बहुत सारे फैंसी ड्रेस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेते थे और यहीं से ही उनका सफर शुरू हुआ था। यश की KGF 2 ने पहले ही दिन बंपर कमाई की है। इसने पहले दिन देशभर में 134.5 करोड़ ग्रॉस कमाई की है। हिंदी वर्जन में 63.66 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए हैं। नेट कलेक्शन की बात करें तो हिंदी वर्जन में 53.95 करोड़ रुपये कमाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।