हमारा देश को
काफी ज्यादा बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है हेलीकॉप्टर हादसे में कई हमारे बड़े लीडरों की जान जाने से देश सदमे में है.
आपको बतादे इन्हीं में से तमिलनाडु के कार्नर में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के झुंझुनू का एक जवान शहीद हो गया.हादसे में शहीद हुए हेलीकॉप्टर को पायलट स्क्वाड लीडर कुलदीप सिंह राव झुंझुनू के घरड़ाना खुर्द गांव के निवासी थे. हादसे के समय इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन बीएस चौहान और को पायलट स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे. तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के झुंझुनू का एक लाल भी शहीद हो गया.हादसे में शहीद हुए हेलीकॉप्टर के को पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव झुंझुनू ने घरड़ाना खुर्द गांव के निवासी थे. हादसे के समय इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पी एस चौहान और को पायलेट्स स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे.
कुलदीप की बहन नेवी मे है
आपको बता दें स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप सिंह का झुंझुनू जिले के घरड़ाना खुर्द गांव में जन्म हुआ था. इस समय उनका परिवार जयपुर में रहता है. कुलदीप के पिताजी एक्स नेवी अफसर हैं. उनकी बहन भी इंडियन नेवी में है. कुलदीप माता-पिता के इकलौते बेटे थे. और 2 साल पहले ही उनका विवाह हुआ था.
आपको बतादे
खबरों के अनुसार कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे हेलीकॉप्टर. तमिलनाडु के कोन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी सहित 11 और अफसरों का निधन हो गया.जनरल रावत के साथ वायुसेना के mi-17 v5 एलिकॉप्टर में एक ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे.इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को पायलट स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप से उड़ा रहे थे.
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ ब्रिगेडियर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वायड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यू दास,जेडब्ल्यू प्रदीप ए,हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार,लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक के साई तेजा शहीद हुए है. इस हेलीकॉप्टर क्रैश में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे हैं. जिनका वेलिंगटन में आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
FacebookWhatsAppTwitterEmailKakaoShare
हमारा देश को काफी ज्यादा बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है हेलीकॉप्टर हादसे में कई हमारे बड़े लीडरों की जान जाने से देश सदमे में है.
आपको बतादे इन्हीं में से तमिलनाडु के कार्नर में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के झुंझुनू का एक जवान शहीद हो गया.हादसे में शहीद हुए हेलीकॉप्टर को पायलट स्क्वाड लीडर कुलदीप सिंह राव झुंझुनू के घरड़ाना खुर्द गांव के निवासी थे. हादसे के समय इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन बीएस चौहान और को पायलट स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे. तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के झुंझुनू का एक लाल भी शहीद हो गया.हादसे में शहीद हुए हेलीकॉप्टर के को पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव झुंझुनू ने घरड़ाना खुर्द गांव के निवासी थे. हादसे के समय इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पी एस चौहान और को पायलेट्स स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे.
कुलदीप की बहन नेवी मे है
आपको बता दें स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप सिंह का झुंझुनू जिले के घरड़ाना खुर्द गांव में जन्म हुआ था. इस समय उनका परिवार जयपुर में रहता है. कुलदीप के पिताजी एक्स नेवी अफसर हैं. उनकी बहन भी इंडियन नेवी में है. कुलदीप माता-पिता के इकलौते बेटे थे. और 2 साल पहले ही उनका विवाह हुआ था.
आपको बतादे खबरों के अनुसार कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे हेलीकॉप्टर. तमिलनाडु के कोन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी सहित 11 और अफसरों का निधन हो गया.जनरल रावत के साथ वायुसेना के mi-17 v5 एलिकॉप्टर में एक ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी भी मौजूद थे.इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को पायलट स्क्वाडर्न लीडर कुलदीप से उड़ा रहे थे.
हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ ब्रिगेडियर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह,विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वायड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यू दास,जेडब्ल्यू प्रदीप ए,हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार,लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक के साई तेजा शहीद हुए है. इस हेलीकॉप्टर क्रैश में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जीवित बचे हैं. जिनका वेलिंगटन में आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
जयपुर में है फैमिली सहित कुलदीप सिंह जयपुर में रहते थे.शहीद कुलदीप सिंह राव वर्ष 2013 में एयर फोर्स में भर्ती हुए थे. इससे पहले उन्होंने अपने पिता रणधीर सिंह राव जो भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं के संग रहकर मुंबई में ही बीएससी की पढ़ाई की थी. वहीं से एयरफोर्स में भर्ती हो गए थे. 2 वर्ष पहले ही उनकी शादी मेरठ की यश्वनी ढाका के साथ 19 नवंबर 2019 को हुई थी. कुलदीप राव की एक बहन अभीता इंडियन कोस्ट गार्ड में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं. और मां कमला देवी एक ग्रहणी है. फिलहाल उनका परिवार जयपुर में ही रहता है. कुलदीप के शहीद होने की घटना के बाद से ही पैतृक गांव घरगाना खुर्द में ग़मगीन माहौल है.घर पर रिश्तेदारों और ग्रामीणों का आना शुरू हो गया है. परिजनों का यह कहना है कि पार्थिव शरीर देर शाम तक पहुंच सकता है. कुलदीप के चचेरे भाई राजेंद्र राव ने बताया कुलदीप बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे सरल स्वभाव के कुलदीप बहुत ही मिलनसार थे.कोई भी उनके पास जाता था तो वापस जाने को मन भी नहीं करता था. कुलदीप कुलदीप को क्रिकेट खेलने का भी शौक था. हमारे देश को काफी बड़ी क्षति का सामना करना पड़ा है कई भारतीय वायु सेना के जवानों के इस तरह शहीद हो जाने से काफी गम का माहौल है काफी बड़ा दुख पहुंचा है भगवान सभी की आत्मा को शांति दे.