कैटरीना कैफ 9
दिसंबर को विक्की कौशल के साथ शादी करने जा रही हैं.शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 7 दिसंबर से प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी.38 साल की कैटरीना कैफ उम्र में विक्की कौशल से 5 साल बड़ी हैं.विक्की कौशल अभी 33 साल के हैं.बॉलीवुड में छोटी उम्र के लड़कों से शादी करना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु, उर्मिला मातोंडकर समेत कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने खुद से कई साल छोटे शख्स को अपना पति बनाया.हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में.
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन-
ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से उम्र में 2 साल बड़ी हैं.कपल ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की थी. ऐश्वर्या अब 10 साल की बेटी आराध्या की मां हैं.ऐश्वर्या की शादी में कुछ अड़चने थीं.जिसके लिए उन्होंने वाराणसी में अनुष्ठान किया था.शादी के बाद से उनकी वेडिंग लाइफ अच्छी चल रही है.बता दें कि अभिषेक ने फिल्म गुरु के प्रीमियर पर ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया था.
उर्मिला मातोंडकर मोहसिन मीर अख्तर-
उर्मिला मातोंडकर ने 3 मार्च, 2016 को खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी.मोहसिन कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं.लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं. सौरभ सेनगुप्ता की फिल्म ‘इट्स मैन्स वर्ल्ड’ में वो लीड रोल प्ले कर चुके हैं.मोहसिन ‘चकदे इंडिया’ और ‘बीए’ पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ कॉमेडी फिल्म ‘मुंबई मस्त कलंदर’ में अहम रोल प्ले कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा निक जोनास-
प्रियंका चोपड़ा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर निक जोनास से शादी की है.प्रियंका और निक जोनास ने दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मेदभवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी.सात फेरे लेते वक्त प्रियंका ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था.इसके साथ उन्होंने सिल्वर ज्वैलरी कैरी की थी. वहीं.क्रिश्चियन वेडिंग में उन्होंने सफेद रंग का गाउन पहना था.
अमृता सिंह सैफ अली खान –
सैफ अली खान ने पहली शादी सारा अली खान की मां अमृता सिंह से की थी.शादी के वक्त सैफ महज 21 साल के थे.जबकि अमृता की उम्र 33 साल थी.यानी अमृता सैफ से 12 साल बड़ी हैं.दोनों ने 13 साल तक रिश्ता निभाने के बाद 2004 में तलाक ले लिया.बाद में सैफ अली खान ने खुद से 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली.
प्रिटी जिंटा जीन गुडइनफ-
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रिटी जिंटा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकन सिटिजन जीन गुडइनफ से 29 फरवरी, 2016 को लॉस एंजिलस में हुई एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी.दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी.वेडिंग फोटोज शादी के करीब 6 महीने बाद मीडिया में आई थीं.उस दौरान प्रिटी अपनी लाइफ के कुछ मुश्किल दौर से गुजर रही थी और इसलिए उन्होंने अपनी वेडिंग को सीक्रेट रखा था.
बिपाशा बसु
पति : करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर से उम्र में चार साल बड़ी हैं.उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ 30 अप्रैल, 2016 को शादी की थी.करण की मां बिपाशा की ज्यादा उम्र की वजह से इस शादी के पक्ष में नहीं थीं.लेकिन करण और बिपाशा ने बता दिया कि अगर आप प्यार में हैं तो फिर उम्र कोई मायने नहीं रखती.
जरीना वहाब आदित्य पंचोली-
बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली से शादी की है.आदित्य पंचोली उम्र में उनसे 6 साल छोटे हैं. हालांकि, दोनों के रिश्तों पर उम्र का कोई असर नहीं हुआ.आदित्य और जरीना के दो बच्चे बेटा सूरज पंचोली और बेटी सना पंचोली हैं.
सोहा अली खा कुणाल खेमू-
कुणाल खेमू अपनी पत्नी सोहा अली खान से उम्र में पांच साल छोटे हैं.दोनों 2009 में फिल्म ढूंढते रह जाओगे में काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आए.दो साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2013 में दोनों साथ रहने लगे.साल 2014 में कुणाल ने पेरिस में सोहा को शादी का प्रस्ताव दिया.इसके बाद 25 जनवरी 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
ऐश्वर्या रजनीकांत धनुष-
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने साउथ एक्टर धनुष से शादी की है.ऐश्वर्या उम्र में उनसे दो साल बड़ी हैं.उनके बीच जबरदस्त समझ और एक-दूसरे के प्रति आदर का भाव है.दोनों ने 2004 में शादी की थी.और उसके बाद से ही उनका रिश्ता बेहद मजबूत बना हुआ है.कपल के दो बेटे यत्र और लिंगा हैं