देखे पहलवानी के बादशाह दारा सिंह की अनदेखी तस्वीरें ,बड़े बड़े सुरमा भी पहलवानी में इसने डरते थे

चर्चा करेंगे

बॉलीवुड के दबंग स्टार दारा सिंह के बारे में रेसलर, एक्टर, डायरेक्टर,पॉलीटिशियन रह चुके हैं अपने जीवन में.अभिनेता दारा सिंह 50 के दशक में ही बॉलीवुड में सक्रिय हो गए थे. बावजूद इसके उन्होंने अपने पहले प्यार रेसलिंग को नहीं छोड़ा.इसी दौरान एक्टिंग के साथ कुश्ती प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते रहे.

60 से लेकर 80

के दशक तक नौजवानों को आइकॉन रहे दारा सिंह ने वर्ष 1983 में मुंबई में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के दौरान अमेरिकी रेसलर Lou Thesz को चारों खाने चित कर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करके पूरी दुनिया में शोहरत हासिल की थी.

दारा सिंह का जन्म 19 नवंबर 1928 को पंजाब के धरमूचक गांव में हुआ था.

20 वर्ष की उम्र में

1947 में वह प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग लेने सिंगापुर चले गए. आपको बता दें20 वर्ष की उम्र में उनकी हाइट 6 फिट 2 इंच और वजन 127 किलोग्राम था. इसी दौरान सिंगापुर में ग्रेट वर्ल्ड स्टेडियम के कोच हरनाम सिंह के अंडर कुश्ती की ट्रेनिंग लेने लगे. साथ ही साथ एक मील में नौकरी भी करने लगे.कुछ कोच हरनाम सिंह ने ही दारा सिंह को भारतीय शैली की ट्रेनिंग दी थी.

पहली बार दारा सिंह

1959 में कॉमनवेल्थ चैंपियन बने थे. 60 के दशक में उन्होंने बिल वर्ना,फ़िरपो ज़बिस्ज़को, जॉन दा सिल्वा,रिकिडोज़न,डैनी लिंच और स्की हाय ली जैसे धाकड़ पहलवानों को धूल चटा कर दुनिया भर में भारतीय पहलवानी का नाम रोशन कर दिया था. दारा सिंह ने 50 वर्ष के रेसलिंग करियर में करीब 500 मुकाबले लड़े और इनमें से एक भी मुकाबले में उन्होंने हार का सामना नहीं किया.

दारा सिंह ने

अपनी कुश्ती के कौशल से रुस्तम ए हिंद और रस्तम ए पंजाब नाम के ख़िताब को भी हासिल कि दारा सिंह कॉमनवेल्थ चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी अपने नाम की.

दारा सिंह ने

जब 22 जून 1982 को अल मकतूम स्टेडियम में कुश्ती बाउट के दौरान चीन के वोंग चांग युंग को मात दी.अफ्रीकन पहलवान हुआ ढेरराजीव गांधी जब युवा थे रिंग में दारा सिंह से हाथ मिलाते हुये.

दारा सिंह ने

जब 200 किग्रा वजनी दुनिया के सबसे ख़तरनाक रेसलर ‘किंग कॉन्ग’ को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया था.अभिनेता दारा सिंह का फिल्मी करियर उन्होंने 60 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

इसी दौरान उन्होंने किंग कांग और फौलाद जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

उसके बाद 80 के दशक में वह रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हो गए थे.इसके बाद दारा सिंह ने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *