बॉलीवुड की इन फेमस अभिनेत्रियों ने 40 व 50 साल की उम्र में भी नहीं चखा शादी का लड्डू, लिस्ट में नाम सुन उड़ेंगे होश

बॉलीवुड में

अभी भी है कुछ अभिनेत्रियां जिन्होंने 40 और 50 की उम्र कर दि पार लेकिन अब तक है अनमेरिड.कुछ अभिनेत्रियां अपने बॉलीवुड करियर में काफी नाम कमा चुकी हैं.लेकिन फिर भी आज तक सिंगल लाइफ जी रही हैं. उनकी शादी अभी तक नही हुई हैं. उम्र का एक पढ़ाओ गुजर चुका है.आपको बतादे बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने 43की उम्र में मंगेतर गौतम से शादी कर घर बसालिया है जबकि उनके पहले से तीन बच्चे भी है.लेकिन बॉलीवुड में ऐसी कुछ अभिनेत्रीरया है जिनकी काफी उम्र हो गई है. मगर उन्होंने शादी नहीं की है.

सुष्मिता सेन

मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन जिन्होंने आज तक शादी नहीं की है. जबकि एक्ट्रेस का नाम कई लोगो के साथ में जुड़ भी चूका है.उसके बाद भी उन्होंने शादी करने का फैसला अभी तक नहीं किया है.उनकी उम्र अब 46 वर्ष हो गई हैं.कही बड़े बड़े नामो के साथ में उनका नाम जोड़ा गया था. मगर उनका आखरी रिश्ता रोहमन शॉल के साथ में था जो की उन्होंने वर्ष 2021 में ख़त्म कर लिया था. औरत शायद वह शादी नहीं करेंगी.

तब्बू

एक्ट्रेस तब्बू इनका भी नाम काफी लोगो के साथ में जोड़ा गया था. मगरइन्होने आज तक शादी नहीं की है. अब यह 51 वर्ष की हो चुकी है. लेकिन शादी करने का कोई भी इरादा इनका नहीं है. तब्बू का नाम एक्टर संजय कपूर,साजिद नाडियाडवाला और अक्किनेनी नागार्जुन के साथ जुड़ चुका है. इन सबभी अभिनेताओं कई तो शादी हो भी गई है. मगर तब्बू ने शादी नहीं की है.

नर्गिस फखरी

अभिनेत्री नर्गिस फखरी 42 साल की हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. उन्होंने अभिनेता उदय चोपड़ा को डेट भी किया था. काफी समय तक लेकिन किसी कारण दोनों का रिश्ता ख़त्म हो गया था.

तनिषा मुखर्जी

अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी बॉलीवुड कई मशहूत एक्ट्रेस काजोल की बहन है. इनकी उम्र भी 44 वर्ष हो चुकी है. मगर इन्होने अभी तक शादी नहीं की है. “बिग बॉस 8” में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थी तब अभिनेता अरमान कोहली से उनका अफेयर रहा था. लेकिन कुछ वर्ष बाद सब खत्म हो गया था. उसके बाद में अभी तक उन्होंने शादी करने के बारें में नहीं सोचा है.

नगमा

बॉलीवुड अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नगमा की उम्र 43 वर्ष हो गई है. लेकिन उन्होंने ने भी अभी तक शादी करने का फैसला नहीं किया है.एक्टर-सिंगर मनोज तिवारी के साथ उनका अफेयर रहा है. क्योंकि एक्टर मनोज तिवारी की पहले से शादीशुदा थे.

अमीषा पटेल

एक्ट्रेस अमीषा पटेल 45 वर्ष की है फिर भी अभीतक अनमैरिड हैं. खबरों के अनुसार वो किसी को डेट तो कर रही है. लेकिन उन्होंने शादी करने का फैसला अभी तक नहीं लिया है.

एकता कपूर

जाना माना नाम एकता कपूर जो की 46 साल की हो चुकी है. लेकिन शादी इन्होने भी नहीं की है.वर्ष 2019 में वे सेरोगेसी से मां बनीं उनके बेटे का नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है.

साक्षी तंवर

अभिनेत्री साक्षी तंवर 49 वर्ष की हो गई हैं. उन्होंने वर्ष 2018 में दित्या नाम की बेटी को गोद ले चुकी हैं. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नही की है. उनकी शादी नहीं करने की वजह के बारें में किसी को भी आजतक कोई कारण नहीं पता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *