रवि किशन की बेटी इशिता करेंगी सेना ज्वाइन! ‘अग्निपथ स्कीम’ के तहत बनेंगी अग्निवीर

भोजपुरी एक्टर

-पॉलिटिशियन रवि किशन  (Ravi Kishan) की लाडली इशिता शुक्ला ‘अग्निपथ’ ज्वॉइन करना चाहती हैं. ‘अग्निपथ’ का नाम सुन कर आपको बॉलीवुड फिल्म याद आ गई है, तो थोड़ा ठहर जाइये. यहां किसी फिल्म नहीं, बल्कि देश की पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया (Agnipath Recruitment Scheme) की बात हो रही है.

‘अग्निपथ’ में शामिल होना चाहती हैं इशिता

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सालों पुरानी Agnipath Recruitment Scheme में बड़े बदलाव किये हैं.  थलसेना , नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिये ‘अग्निपथ’ योजना को लॉन्च किया गया है. जिसके तहत अब अग्निवीर जवान 4 साल के लिये सेना में रहने का मौका पा सकते हैं. ‘अग्निपथ’ स्कीम आने के बाद रवि किशन की बेटी ने इसमें जाने का इच्छा जताई है.

इशिता ने अपनी बात

पापा रवि किशन तक रखी और उन्होंने झट से बेटी को सेना में भर्ती होने की परमिशन भी दे दी. रवि किशन ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करके गर्व से ये बात सबके सामने रखी है. वैसे एक पिता के लिये गर्व करने वाली बात है भी. पोस्ट शेयर करते हुए रवि किशन लिखते हैं, ‘मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला, आज सुबह बोली पापा मैं अग्निपथ भर्ती स्कीम का हिस्सा बनना चाहती हूं. फिर मैंने कहा, ‘जाओ बेटा आगे बढ़ो’.

रवि किशन और उनकी बेटी के साहस निर्णय की कई लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है.  यूजर्स का कहना है कि सरकारी नौकरी गांव वालों का सहारा है. ऐसे में रवि किशन का अपनी बेटी को इस जॉब में भेजना गलत है. अब लोगों की बात का रवि किशन पर कितना फर्क पड़ता है. ये तो कुछ वक्त बाद ही पता चल पाएगा.

अगर रवि किशन

की पर्सनल लाइफ पर बात करें, तो वो चार बच्चों के पिता हैं. रवि किशन के एक बेटा और 3 बेटियां रीवा, तनिष्क और इशिता हैं. एक ओर जहां इशिता सेना में भर्ती होने का सोच रही हैं. वहीं उनकी बेटी रीवा ‘सब कुशल मंगल’ (Sab kushal Mangal) के साथ बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *