भारतीय क्रिकेट टीम
के पूर्व शानदार बल्लेबाज युवराज सिंह अपने खेल के लिए हमेशा ही फैंस के बीच काफी ज्यादा मशहूर रहे हैं.फैंस युवराज के पारी देखने के लिए नजरें गड़ाए टीवी पर बैठे रहा करते थे और युवराज ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई शतक लगाकर अपनी शानदार बल्लेबाजी खेली है.
जब भी युवराज सिंह
पिच पर आते तो रनों की बौछार कर दिया करते. अपनी भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए जी जान से बैटिंग की और हमेशा ही शतक बनाए और अच्छे रनों की बरसात की.युवराजा ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनके फैन फॉलोइंग लाखों में है. और उनके फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी हर छोटी बड़ी बात जान्ने के लिए उत्सुक रहते हैं.
आपको बता दे
अब ताजा खबरों के अनुसार फादर्स डे के शुभ अवसर पर युवराज सिंह ने अपने बेटे की खूबसूरत तस्वीरे साझा कि उन्होंने बेटे के जन्म के लगभग 6 महीने पश्चात बेटे की झलक दिखाई है. अपने बेटे के नाम का खुलासा भी किया.फादर डे के शुभ अवसर पर बेटे को दुनिया से मिलवा ते हुए युवराज लिखते हैं, दुनिया में आपका स्वागत है और आरियन कीच सिंह मम्मी और डैडी को अपने छोटे पुत्तर से प्यार है.
हर मुस्कान के
साथ आपकी आंखें टिमटिमाते हैं जैसे सितारों के बीच आपका नाम लिखा होता है. इस पोस्ट के साथ युवराज ने फादर्स डे भी सेलिब्रेट किया इससे पहले युवराज सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया हमारे सभी फैंस परिवार और दोस्तों के लिए हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है. हम इस आशीर्वाद के लिए भगवान को धन्यवाद देते हुए बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं. और चाहते हैं आप हमारे प्राइवेसी का सम्मान करें.आज पहली बार अपने ओरियन के साथ युवराज फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
युवराज सिंह के
बेटे की तस्वीर देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं. उन्हें लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं.एक फैन ने कमेंट कर लिखा बधाई हो भविष्य का युवराज,एक और फैन ने कहा बधाई हो मेरे ऑल टाइम फेवरेट. आपको बतादे युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी 30 नवंबर वर्ष 2016 में चंडीगढ़ में हुई थी. युवराज को शादी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. तब कहीं जाकर हेज़ल उनसे शादी करने के लिए तैयार हुई थी.