नोरा फतेही
अपने डांस मूव्स के साथ ही स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस वक्त बॉलीवुड में नोरा अकेली ऐसी अदाकारा है जो हर किसी की चहेती बनी हुई हैं। हर बार नोरा स्टाइलिश कपड़ों में ही नजर आती हैं। फिर वो चाहे किसी अवॉर्ड शो में पहुंचीं हो या फिर एयरपोर्ट पर हों। मगर इस बार नोरा का ट्रेडिशनल लुक वायरल हो रहा है। जिसे देखकर उनके फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए है। इन नोरा डांस दीवाने जूनियर शो में बतौर जज नजर आ रही है जहां से उनकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते है। एक बार फिर नोरा डांस दीवाने जूनियर के सेट से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसे इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में गुलाबी रंग की साड़ी पहने दिखाई दे रही है।
गुलाबी साड़ी में
तो नोरा गुलाब सी खिल उठी हैं। गुलाबी साड़ी उन पर खूब जच रही हैं। मगर एक्ट्रेस का ब्लाउज सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। साड़ी का ब्लाऊज फेदर स्टाइल में तैयार किया गया है। इस बैकलेस ब्लाउज में नोरा ग्लैमरस अंदाज में कहर ढा रही है। नोरा का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। हर कोई नोरा के साड़ी लुक पर फिदा हो गया है। कॉमेंट सेक्शन में मानों कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस एक के बाद एक कॉमेंट करते जा रहे है। वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लोगों ने देख लिया है और फैंस को यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है।
बीते दिनों नोरा फतेही
अपनी आईफा परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा में रहीं। ये पहला मौका था जब नोरा ने बॉलीवुड के सबसे बड़े मंच पर परफॉर्म किया। शाहिद कपूर के साथ परफॉर्म कर नोरा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हर कोई उनके डांस का कायल हो गया था जिसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी।