बॉलीवुड एंड सर आदित्य नारायण
को हर कोई जानता है उनकी पापुलैरिटी कम नहीं है आदित्य नारायण ने कुछ ही साल पहले शादी की थी जिसके बाद उनकी बेटी हुई है और वह अपनी बेटी को बहुत प्यार करते हैं, हाल ही में आदित्य नारायण के फोटो वायरल हुए हैं,सिंगर आदित्य नारायण इस वक्त सुपरस्टार सिंगर 2 शो की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। साथ ही अपने लाइव शो की वजह से उन्हें घर से दूर रहना पड़ता है। यहीं वजह है कि वो अपने बेटी तविशा और पत्नी श्वेता को बहुत मिस कर रहे हैं। सिंगर ने अपनी प्यारी सी बेटी को मिस करते हुए एक दिल जीत लेने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बेटी तविशा काफी ज्यादा प्यार लग रही हैं।
इस वक्त आदित्य फिलहाल अपने फैमिली से दूर काम में जुटे.
आदित्य नारायण ने
अपनी फीलिंग को सबसे साथ शेयर किया है कि वह अपनी पत्नी और बेटी को बहुत मिस कर रहे हैं,वीडियो में उनकी बेटी रेड कलर की ड्रेस पहने हुए बेहद प्यार लग रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा- पापा को मम्मी और हमारी नन्हीं मार्शमैलो की याद आती है। आदित्या नारायण द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस और दोस्त कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी दोस्त भारती ने दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल करते हुए वीडियो पर रिएक्शन दिया है।
एक इंटरव्यू में
बताया था कि कैसे बेटी के जन्म दौरान वो हॉस्पिटल में श्वेता के साथ ही थे। आदित्य का कहना था, ‘जब श्वेता ने जन्म दिया तो मैं उनके साथ था, और मुझे गंभीरता से लगता है कि केवल एक महिला ही इस तरह की ताकत और दृढ़ता दिखा सकती है कि वह इससे गुजरे और बच्चे को इस दुनिया में लाए। श्वेता के लिए मेरा प्यार और सम्मान अब दोगुना हो गया है। एक महिला जब बच्चे को जन्म देती है और यहां तक कि गर्भावस्था के दौरान भी कई चीजों से गुजरती है।‘