यह मामला
चंदौली जिले के सलहडीहा थाना क्षेत्र का है.आवाजपुर गांव निवासी शिखा यादव की शादी तय हो गई थी.लेकिन दहेज की अधिक डिमांड के चलते शिखा का रिश्ता टूट गया था. रिश्ता टूटने की वजह से पूरा परिवार डिप्रेशन में आ गया था.इस बीच गांव के समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने गरीब बच्ची की शादी के लिए सलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह से अनुरोध किया था.जिसके बाद सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह शिखा के घर पहुंचे और शिखा यादव की पीड़ा को साझा किया.भावुक हुए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरुद्ध सिंह ने शिखा को अपनी मुंहबोली बहन बना लिया और शादी का पूरा जिम्मा उठाने का वादा किया.फिर उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले सुयोग्य लड़के की तलाश भी पूरी कर ली.साथ ही बिना दहेज के शादी के लिए तैयार हो गए.
शनिवार की रात आवाजपुर खेल ग्राउंड में इस बहन की बारात आई तो इंतजामों को देखकर हर कोई तारीफ करता दिखा.गाजे-बाजे के साथ बारात पहुंची तो उसका स्वागत लड़की के मुंहबोले पुलिस वाले भैया ने किया.बाद में जयमाल के लिए अपने बहन को आशीष चुनरी के तले स्टेज तक पहुंचाया और विवाह को सम्पन्न कराया.इस दौरान खाने पीने से लेकर शादी का पूरा अरेंजमेंट पुलिस की तरफ से किया.
इस अनोखी शादी में
वर-वधु को आशीर्वाद देने गणमान्य अतिथियों के साथ पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल भी पहुंचे.तो वहीं,अब अनिरुद्ध सिंह की ओर से मुंहबोली बहन की शादी कराने की चर्चा इलाके में खूब थी.डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि शिखा के परिवार वाले आर्थिक रूप से काफी अशक्त है,
जिसके चलते उसकी शादी भी टूट गई थी.जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर के रख दिया और उसे अपनी बहन मानकर उसकी शादी का जिम्मा उठा लिया.
मुँहबोली बहिन शिखा की शादी पुलिस वाले भाइयों ने बहुत धूम धाम से सम्पन्न करायी।
श्री अंकुर अग्रवाल (SP),श्री शुखराम भारती (Add.SP),माननीय विधायक श्री सुशील सिंह जी,विनोद /राजीव सिंह/हरिशचंद्र/सतेन्द्र सिंह/अजीत सिंह सल,प्रमुख सुड्डु सिंह ने अपना आशीर्वाद दिया।🙏 @chandaulipolice pic.twitter.com/elt0vO7gw1— Anirudha Singh (@cop_anirudha) April 23, 2022
डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह
ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ये तस्वीरें,मेरे जीवन की सबसे अच्छी तस्वीरों में शुमार होंगी,जीवन का पन्ना पलटेंगे तो याद करेंगे ये कुछ लम्हे जो आज कैमरे में क़ैद हुए है.ईश्वर सबका भला करें.वहीं, दूसरी ट्वीट वीडियो शेयर करते हुए लिखा,मुंहबोली बहिन शिखा की शादी पुलिस वाले भाइयों ने बहुत धूम धाम से सम्पन्न करायी.अंकुर अग्रवाल, शुखराम भारती.माननीय विधायक सुशील सिंह, विनोद /राजीव सिंह/हरिशचंद्र/सतेन्द्र सिंह/अजीत सिंह सल,प्रमुख सुड्डु सिंह ने अपना आशीर्वाद दिया.