ऐक्टर धर्मेंद्र उस वक्त हैरान
रहे गए जब गुजरे जमाने की ऐक्ट्रेस और उनकी बेस्ट को-स्टार्स में शामिल मुमताज उनसे मिलने अचानक ही घर पहुंच गईं.मुमताज रविवार यानी 26 सितंबर को बहन के साथ धर्मेंद्र को सरप्राइज देने उनके घर पहुंचीं.धर्मेंद्र अपने घर पर मुमताज को देख बेहद खुश हो गए.धर्मेंद्र और उनकी वाइफ प्रकाश कौर ने मुमताज का जोरदार स्वागत किया. मुमताज की धर्मेंद्र से मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं.
प्रकाश कौर ने मुमताज और
उनकी बहन के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी.उन्होंने घंटों तक बातचीत की और पुरानी यादें ताजा कीं.बातों और मुलाकातों का सफर यूं ही चलता रहा और वक्त कब गुजर गया पता ही नहीं चला.मुमताज ऐक्टर जैकी श्रॉफ और सिंगर आशा भोसले से भी मिलीं.धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी 60 और 70 के दशक की हिट जोड़ियों में शुमार थी.दोनों ने कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें ‘झील के उस पार’, ‘आदमी और इंसान’, ‘लोफर, ‘काजल’, ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ और ‘चंदन का पालना’ का नाम शामिल है.
मुमताज ने चाइल्ड आर्टिस्ट के
रूप में 1958 में करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में एक्स्ट्रा कलाकार के तौर पर भी काम किया. हालांकि बड़े होने पर उन्हें पहला ब्रेक फिल्म ‘गहरा दाग’ से मिला, जिसमें उन्होंने हीरो की बहन का रोल प्ले किया था. इसके बाद मुमताज ने दर्जनों फिल्में कीं, जिनमें से ‘खिलौना’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला.
मुमताज ने साल 1974 में
बिजनसमैन मयूर माधवानी से शादी की और फिर 1990 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. वहीं धर्मेंद्र इस वक्त करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रहे हैं.साल 2020 में लोग हैरान तो तब हुए जब अफवाह उड़ी की मुमताज का निधन हो गया है.सोशल मीडिया के जरिए खबर उड़ी की मुमताज का निधन हो गया है और लोगों ने इसे सही भी मान लिया.
सच का पता तब चला जब मुमताज की बेटी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मुमताज का एक वीडियो शेयर किया.जिसमें मुमताज बोल रही थीं कि, ‘दोस्तों, मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं.देखिए, मैं मरी नहीं हूं, मैं जिंदा हूं.लोग जितना कह रहे हैं, मैं उतनी बुढ्ढी नहीं हूं.आपकी दुआओं की वजह से मैं अभी भी अच्छी-खासी दिखती हूं।’ फिलहाल, अब मुमताज एकदम स्वस्थ हैं और वो मुंबई से दूर लंदन में रह रही हैं.