सवाई भट्ट जो इंडियन आइडल शो से फेमस हुए, ऐसी कुछ ज़िन्दगी जीते है अब…!

दोस्तों किस्मत का सितारा

चमकने में देर नहीं लगती मगर दोस्तों ये सितारा हमेशा चमकता रहे ये हर किसी के साथ नहीं होता,दोस्तों आज जो अच्छे दिन है क्या पता कल क्या दिन हो,और जो आज बुरे दिन है क्या पता कब बदल जाये और अच्छे दिन आ जाये,दोस्तों ऐसा ही कुछ हुआ है इंडेन आइडियल के शो के चमकते सितारे सवाई भाट के साथ,

इंडियन आइडल 12 के

पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले,और दानिश मोहम्मद कुछ टॉप सिंगर अपने सपने को जी रहे हैं. हाल ही में उन्हें यूके में ग्रेट ब्रिटेन और ग्रेट ब्रिटेन जैसे कई बड़े शहरों में परफॉर्मेंस करते हुए देखा गया.टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए कंटेस्टेंट निहाल टौरो और शण्मुखप्रिया यूके दौरे के अगले टूर में अरुणिता और पवनदीप के साथ शामिल होने वाले हैं. लेकिन इनमें अपने गानों से लाखों लोगों का दिल जीतने वाले सवाई भाट का नाम कही पर भी शामिल नहीं हैं.

सोनी टीवी के रियलिटी शो

इंडियन आइडल 12 के फिनाले में शामिल होने वाले टॉप 6 सिंगर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं और साथ ही साथ उनको अच्छे पैसे भी मिल रहे हैं. लेकिन सवाई भाट टॉप 6 का हिस्सा न बनने के कारण उन्हें अब आगे बढ़ने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इंडियन आइडल 12 में सवाई भाट ने अपने विशिष्ट राजस्थानी-शैली के संगीत से सभी का दिल जीत लिया था. सभी जजों ने शो में शामिल होने वाले सेलिब्रेटी मेहमानों ने सवाई की भरभर के तारीफ की थी लेकिन अब शो का सफर खत्म होने के बाद सवाई फिर एक बार काम मिलाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

कुछ महीने पहले सवाई को

हिमेश रेशमिया द्वारा गाने का मौका दिया गया था. दिलचस्प बात यह है कि हिमेश रेशमिया ने उन्हें कुछ ऐसे गाने भी दिए जिन्होंने यूट्यूब पर बहुत अच्छा स्कोर किया. लेकिन इंडियन आइडल 12 में मिली हुई सफलता के बावजूद, सवाई अभी भी गरीबी से लड़ रहे हैं क्योंकि उनके पास अपना खुद का घर नहीं है. हैरानी की बात यह है कि एक सिंगर जिसके दुनिया भर में फैंस हैं, उसके पास अभी भी आमदनी का कोई साधन नहीं है.

अपने पिछले इंटरव्यू में,

सिंगर सवाई भाट ने कहा था कि इंडियन आइडल 12 पर लोकप्रिय होने के बाद उनके गांव में बिजली आई थी. अपने स्ट्रगल के बारे में बताते हुए, सवाई ने यह भी शेयर किया कि वह तमाशा और कठपुतली शो करने के लिए एक गांव और कस्बे से दूसरे गांव जाते थे.

लेकिन अब इंटरनेट के आने के साथ ऐसे शो में किसी की दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने राजस्थान सरकार से उनकी आर्थिक मदद करने का भी अनुरोध किया ताकि उनके पास अपना घर हो सके. लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिल पाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *