शादी करने पुलिसवाले से घोड़ी चढ़ी दुल्हन, जमकर डांस किया, देखें वीडियो…!

आज आपसे ऐसे ही शादी

की चर्चा करेंगे जहां दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन चढ़ी घोड़ी जी हां हम बात कर रहे हैं एक पुलिस वाले से शादी करने के लिए दुल्हन घोड़ी चढ़ी और मंडप तक खूब ज्यादा डांस किया इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं किस प्रकार दुल्हन ने घोड़ी चढ़ी और बारात मंडप तक लेकर गई डांस करते हुई.

आपको बतादे मध्य प्रदेश के

रायसेन जिले में मालवीय परिवार ने अपनी छोटी बेटी सुरभि की शादी बहुत धूमधाम से की. शादी अनोखी इसलिए थी की दुल्हन घोड़ी चढ़ी और मंडप तक बारात लेकर पहुंची और इस शादी के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को देखकर लगता है कि अब लड़के-लड़की में कोई फर्क नहीं. इस शादी की खास बात ये थी कि एक तरफ दूल्हा बारात लेकर निकला वही दूसरी तरफ दुल्हन भी घोड़ी पर डांस करते हुए मंडप तक पहुंची.

जानकारी के लिए बता दें

रायसेन निवासी रतनलाल मालवीय की छोटी बेटी की शादी सलामतपुर, रायसेन निवासी पुलिसकर्मी विजय मालवीय के साथ हुई. दुल्हन बनी सुरभि अपने साजन के घर जाने से पहले जमकर नाचीं. जैसे ही उनकी बारात निकली, पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा होने लगी. दूर,दूर से लोग इस बारात को देखने मौके पर पहुंचे.

इस बारात को देखने के बाद लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए दुल्हन की बरात निकलने पर शहर वासियो का कहना था कि समाज में समानता का संदेश देने का यह अनोखा तरीका है. इसमें सभी को उत्साह के साथ शामिल होना चाहिए. इस मामले पर लड़की के परिजनों ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो अपनी बेटी की शादी इस तरह से करने में कामयाब हुए.

आजकल सोशल मीडिया

प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह हो गई है जहां हर कोई छोटे से छोटे बड़े से बड़े वीडियो अपलोड कर देता है ऐसे में आपको बतादे 12 फरवरी को भी मध्य प्रदेश से एक वीडियो वायरल हुआ था. राजगढ़ जिले में दलित दूल्हे की बारात में बहुत हंगामा हुआ था. माचलपुर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव में राजेश अहिरवार की शादी हो रही थी. सामाजिक भोज और राजेश की बारात की तैयारी थी. रात करीब साढ़े दस बजे जैसे ही DJ बजने वाला था उसी दौरान गांव के दबंग शादी में पहुंच गए.

बारात निकालने को लेकर दबंगों और दूल्हे के परिवार में बहस हो गई. नाराज दबंगों ने राजेश के घर लगे शादी के पंडाल को गिरा दिया. घर में बनी रसोई और खाना फेंक दिया. इसके साथ ही दबंगों ने उनके घर पर पथराव कर दिया. पथराव के बाद भगदड़ मच गई. शादी में काम करने वाले हलवाई और कई मेहमान भाग निकले. पथराव और अफरा-तफरी में 6 लोग घायल हो गए थे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *