बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल
को काफी शर्मिला माना जाता है.उनकी पहचान एक्शन हीरो के रूप में होती है.लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद सनी देओल ने 2019 में राजनीति में एंट्री की थी.इस साल उन्होंने भाजपा की टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
सनी देओल करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और उन्होंने यह संपत्ति बॉलीवुड में काम करके कमाई है. 2019 के चुनाव में सनी देओल की ओर से चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक,सनी देओल करीब 81 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे.इसमें 60.46 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल थी.
चुनावी हलफनामे के अनुसार
, 2019 में सनी देओल पर कुल 51.80 करोड़ रुपए का कर्ज था.इसमें से अकेले बैंक ऑफ बड़ौदा का 41.28 करोड़ रुपए का कर्ज था.जबकि करीब 7.86 करोड़ रुपए इंडिविजुअल एंटिटी का बकाया था.इसके अलावा सनी देओल पर 1.07 करोड़ रुपए का जीएसटी, 1.42 करोड़ रुपए के अन्य सरकारी टैक्स बकाया था.इसमें 1.38 करोड़ से ज्यादा का सर्विस टैक्स, 61 हजार से ज्यादा का टीडीएस, 2 लाख रुपए से ज्यादा कै वैट और 24 हजार रुपए से ज्यादा का प्रोफेशनल टैक्स शामिल था.सनी देओल की पत्नी पर भी 2019 में 1.66 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया था.
चुनावी हलफनामे के अनुसार, 2019 में उनके पास कुल पांच गाड़ियां थीं.इसमें 1 ऑडी, तीन रेंज रोवर और एक टोयोटा क्वालिस शामिल थी.उस समय इन तीनों गाड़ियों की कीमत 1.69 करोड़ रुपए थी.सनी देओल के पास सबसे महंगी गाड़ी रेंज रोवर थी.यह गाड़ी उन्होंने अप्रैल 2013 में 77.66 लाख रुपए में खरीदी थी.
सनी देओल के पास करीब
81 करोड़ रुपए की संपत्ति है तो उनकी पत्नी के पास 5.72 करोड़ रुपए की संपत्ति है.सनी देओल की पत्नी के नाम पर कोई जमीन-जायदाद नहीं है.जबकि सनी देओल के नाम पर कृषि भूमि,गैर-कृषि भूमि और आवासीय बिल्डिंग है। सनी देओल की अधिकांश कृषि भूमि महाराष्ट्र के पुणे जिले में है,जिसे उन्होंने खुद खरीदा है.2019 में सनी देओल के नाम पर पंजाब में कोई जमीन-जायदाद नहीं थी.सनी देओल ने सन 1983 में फिल्म बेताब से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह थी.इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था.