इन कलाकारों ने ठुकराया था ”फ्लावर से फायर बनने का मौका” पुष्पा के लिए पसन्द अल्लू अर्जुन नही थे…!

दोस्तों पूरी दुनिया में

धूम मचाने वाली फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ ने सब पर जादू कर दिया है .सच में ये फिल्म तो फायर निकली . इस फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मन्दाना ने गजब का अभिनय किया है .इस फिल्म की स्टोरी ,गाने सब जबरदस्त है .जो दर्शको को काफी पसंद आ रहे है .आपकी जानकरी के लिए बता दे अल्लू अर्जुन से पहले और किसी और अभिनेता को ये फिल्म ऑफर की गयी थी .लेकिन उस अभिनेता के फिल्म को ठुकराने के बाद ही शुरू हुआ अल्लू अर्जुन का पुष्पा से फायर बनने तक का सफर .इसके आलावा और बहुत से सितारे है जिन्होंने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा कर गलती कर दी है चलिए जानते है उन सितारों के बारे में .

महेश बाबू

इस फिल्म को ठुकराने वालों में सबसे पहला नाम महेश बाबू का है। बताया जाता है कि डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म महेश बाबू को ऑफर हुई थी। कहा जाता है कि महेश बाबू इस फिल्म के ग्रे शेड्स वाले रोल के लिए तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू वैसे रोल से खुद को दूर रखना पसंद करते हैं जिनमें जबरदस्त मेकओवर हो, शायद इसके पीछे वजह ये है कि उनके फैन्स ऐक्टर के गुड लुक को लेकर क्रेज़ी हैं। दरअसल साल 2003 में महेश बाबू ने Nijam फिल्म में अपने ऑनस्क्रीन लुक के साथ एक्सपेरिमेंट किया था जो लोगों को पसंद नहीं आया और कहा जाता है कि तब से वह अपने लुक्स के साथ कॉम्प्रोमाइज़ करने को तैयार नहीं।

हालांकि, जब फिल्म रिलीज़ हुई तो इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। डायरेक्टर सुकुमार ने प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्होंने महेश बाबू को कहानी सुनाई थी जो कि लाल चंदन की तस्करी पर बेस्ड थी। हालांकि, यह बात थोड़ी पुरानी थी और जब बाद में प्रॉजेक्ट पर काम शुर हुआ तो कहानी बदली गई। उन्होंने बताया कि वह अपने लीड कैरक्टर में ऐटिट्यूड चाहते थे इसलिए कहानी में थोड़ा बदलाव करना पड़ा क्योंकि वह उन्हें कूल नहीं दिखा पाते।

सामंथा रुथ प्रभु

यूं तो सामंथा रुथ प्रभु फिल्म ‘पुष्पा’ में अपने आइटम सॉन्ग ‘उ अंटावा’ को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले उन्हें ही इस फिल्म की लीड ऐक्ट्रेस याी रश्मिका मंदाना का किरदार ‘श्रीवल्ली’ ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। हालांकि, कहा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने किसी पर्सनल वजह से किया था।

दिशा पाटनी

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलिवुड की खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी को भी इस फिल्म के लिए ऑफर मिला था। खबर है कि सामंथा की जगह दिशा को इस फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘उ अंटावा’ के लिए ऑफर किया गया था। दिशा के इनकार के बाद यह गाना सामंथा की झोली में आ गई।

नोरा फतेही

कई जगह यह भी चर्चा है कि बॉलिवुड की शानदार डांसर्स में से एक नोरा फतेही के पास भी ‘उ अंटावा’ का ऑफर आया था। कहा जा रहा है कि नोरा ने इस गाने के लिए मोटी रकम की डिमांड की थी, इसके बाद मेकर्स ने अपना मन बदल लिया।

विजय सेतुपति, नारा रोहित

और जीशू सेनगुप्ता, फिल्म ‘पुष्पा’ में दमदार विलन फहाद फासिल के रोल भंवर सिंह के लिए पहले यह ऑफर साउथ के शानदार स्टार विजय सेतुपति को दिया गया था। हालांकि, उनके पास डेट क्लैश की दिक्कत थी और इसी वजह से उन्होंने इस शानदार रोल को ठुकरा दिया। वहीं इस रोल के लिए एक नाम तेलुगु स्टार नारा रोहित का भी आया था, लेकिन उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी आग लगाने वाली है।

खबर यह भी आई थी इस रोल के लिए मेकर ने बंगाली ऐक्टर जीशू सेनगुप्ता से भी सम्पर्क किया गया था। बताया गया है कि इस रोल के लिए मेकर की पहली पसंद यही थे। हालांकि, यहां भी मुख्य समस्या डेट इशू ही रहा।बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा’ ने दुनिया भर में कमाई का शानदार रेकॉर्ड बना लिया है। पेंडेमिक के हालात में भी फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *