मित्रो इस बात में तो कोई
दो राय नही है कि इस दुनिया में शादी ही एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसे लगभग सभी लोग अपनाते है, जाहिर सी बात है अगर शादी होती है, तो हर एक कपल का शादी के बाद सपना मॉं बाप बनने का भी होता, क्योंकि इस दुनिया में मॉं बाप बनने की एक अलग ही खुशी होती है। ऐसे में एक्ट्रेस सारा अली खान और सैफ अली खान इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर और बेस्ट फादर एंड डॉटर जोड़ियों में से एक है
और वही सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान से बेहद प्यार करते हैं और ये दोनों बाप बेटी एक दूसरे के साथ बेहद खास और स्ट्रांग बॉन्डिंग साझा करते हैं। हालाकि ऐ बात अलग है कि 50 साल की उम्र में सैफ अली खान के पापा बनने पर उनकी बेटी ने कह दी इतनी बड़ी बात जिसे आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें।
दरअसल फिल्म अभिनेता सैफ
अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे की मां बनी थी और सारा अली खान के पिता सैफ अली खान चौथी बार पापा बने थे तब सारा अली खान बहुत ज्यादा खुश हुई थी और वह अपने पिता को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच गई थी, बता दे करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान हाल ही में 1 साल के हुए हैं और जहांगीर अली खान के पहले जन्मदिन के स्पेशल मौके पर सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ अपने लिटिल ब्रदर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए अपने अब्बा सैफ अली खान के घर पहुंची थी और वह जहांगीर अली खान के लिए ढेर सारा गिफ्ट भी ले गई थी।
जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान जब चौथी बार पिता बने थे और सारा अली खान अपने सबसे छोटे भाई जहांगीर अली खान से पहली बार मिलने के लिए गई थी उसी दौरान मीडिया वालों ने सारा अली खान से जहांगीर अली खान के बारे में पूछा था और तब मीडिया से बात करते हुए सारा अली खान ने बताया था कि उनके छोटे भाई जहांगीर अली खान बेहद क्यूट है और वही अपने लिटिल ब्रदर के बारे में बातचीत करते करते सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के चौथी बार पिता बनने पर तंच भी कसा था।
आपकी जानकारी के लिये
बता दें कि सारा अली खान ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान अपने लिटिल ब्रदर से पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि,” जब वह पहली बार मेरी तरफ देखा तो मुस्कुराने लगा और उसको मुस्कुराते हुए देख कर मुझे उस पर वही प्यार आ गया वह एकदम क्यूटनेस की बॉल की तरह है। सारा अली खान ने अपने इस इंटरव्यू में आगे बताया था कि,” मैं अपने अब्बा से मजाक करती हूं
और उनसे कहती हूं कि वह बहुत लकी है क्योंकि उनके जीवन के हर दशक में एक बच्चा हुआ है जैसे कि 20वें, 30वें, 40वें और 50वें में भी। सारा अली खान ने आगे कहा कि उनका यह बच्चा मेरे अब्बा और करीना की लाइफ में एक और एक्साइटमेंट लाने वाला है और मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्ट न्यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।