शर्मिंदा हो गयी थी एक्ट्रेस पंडित को सबके सामने निर्वस्‍त्र करने वाले सीन पर, खूब रोई थी एक्ट्रेस सीन के बाद…!

मित्रों इन दिनों फिल्म

द कश्मीर फाइल्स काफी सुर्खियों में है, क्योंकि ये फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसन्द की जा रही है, यहीं वजह है, कि इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले है, तो वही मौजूदा सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दी है। हालाकि इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है, क्योंकि ये फिल्म धारा 370 व 35 A की आंड़ में हुये अत्याचारों की कहानी बतलाती है।

यही वजह है कि इस फिल्म हर किसी को भावुक कर दिया है। कश्मीर में वर्ष 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुई बर्बरता की सच्ची कहानी ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं इस फिल्म के सभी किरदार निभाने वाले हर कलाकार ने अपने सफल अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

आपको बता दें कि कश्मीरी

हिन्दुओं के नर संहार और पलायन पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स में जिन किरदारों के सीन को देखकर दर्शकों की आंखें भर आईं उनमें पुष्कर नाथ पंडित की बहू शारदा पंडित का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस भाषा सुंबली भी शामिल हैं। द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर की बहू बनीं भाषा संबुली पर एक ऐसा सीन फिल्माया गया है, जिसे देख दर्शकों की रुंह कांप गई। फिल्म में कश्मीरी पंडितों को जब उन्हें उनके घरों से पलायन करने को मजबूर कर दिया जाता है, और वो कैंप में कष्टभरी जिंदगी बिताते हैं तभी आर्मी की वर्दी में खूनी दंरिदें आतंकी आते हैं, और शारदा यानी भाषा संबुली को निर्वस्त्र कर देते हैं। इसी सीन को करते हुए अभिनेत्री भाषा सुंबली की हालत काफी खराब हो गई थी।

आपकी  जानकारी के लिये बता दें कि भाषा सुंबली ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया मैं स्वयं कश्मीर से हूं और ये ही दर्दनाक किस्से सुनकर बड़़ी हुई हूं। आरी से उन्हें कांटने वाले सीन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा इस सीन के बाद मेरा बीपी बहुत लो हो गया था और मैं शूटिंग पूरी होने तक चुप चाप कोने में जाकर बैठ गई थी। वहीं इस फिल्म में एक सीन हैं जिसमें 29 लोगों को एक लाइन में खड़े करके आतंकी अपनी गोली से एक- एक कर मार देते हैं ,

उस सीन की शूटिंग के समय

भाषा सुंबली वहां मौजूद थीं वो उस सीन में इतना इन्वाल्व हो गई कि वो भूल गई थी कि वो शूटिंग चल रही है और वो चीख पड़ी नहीं मेरी लोगों को मत मारो। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रति क्रियायें है। मित्रो अधिक रोचक बाते व लेटेस्‍ट न्‍यूज के लिये आप हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *