बच्चन घर मे फिर आने वाला है नन्हा मेहमान, सबके सामने ऐश्वर्या ने बेबी बंप को साड़ी के पल्लू से ढक दिया..

बता दें, बिग-बी

यानी अमिताभ बच्चन के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. अमिताभ बच्चन दूसरी बार दादा बनने वाले हैं। जया बच्चन भी दूसरी बार दादी बनने जा रही हैं। अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन भी बनेंगे मम्मी-डैडी। यह परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है। अब जब ऐश्वर्या राय बच्चन दूसरी बार मां बनने वाली हैं तो यह बच्चन परिवार फिर से सभा में आया।

ऐश्वर्या राय बच्चन

समेत पूरे परिवार की निजी जिंदगी के बारे में जानने में लोगों की दिलचस्पी रहती है. पब्लिक फिगर होने की वजह से एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन काफी कोशिश करने के बाद भी लाइमलाइट से बच नहीं पाती हैं।

बता दें, ये मामला तब भी था जब एक्ट्रेस पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं और उन्होंने हाल ही में अपने रिश्तेदारों के बीच गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया था. यहां की तस्वीरें भी लीक हुई थीं और लोगों को एक्ट्रेस की खूबसूरत साड़ी के साथ ऐश का ये लुक देखने को मिला.

ऐश्वर्या राय बच्चन के दूसरी बार

मां बनने की खबरों के बीच गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गोद भराई के लिए एक्ट्रेस ने मेहंदी रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी हुई थी। जिस पर फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.

बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी शादी में फैंसी डिजाइनर साड़ी की जगह इस तरह से बने सिल्क भी पहनना पसंद किया। ऐसे में गोद लेने के लिए भी उनका इस ट्रेडिशनल ड्रेस को चुनने का फैसला फैंस के लिए सरप्राइज नहीं रहा.

ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने

गोल्डन थ्रेड वर्क वाली साड़ी के साथ जड़े हुए जूलरी पहनी थीं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपने बालों को फुल मेकअप से स्टाइल किया था। इसके ऊपर वह मोगरा के फूलों की माला रखती नजर आ रही हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बच्चन हर वक्त पत्नी के साथ खड़े नजर आए। गौर करने वाली बात थी कि एक्टर ने उसी रंग का कुर्ता पहना हुआ था जिसमें ऐश्वर्या की साड़ी थी। ऐसे में गोद भराई कार्यक्रम में भी बॉलीवुड का यह मशहूर कपल कपल गोल देने में पीछे नहीं रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *