नए साल के आते ही
मनोरंजन दुनिया से जुड़े लोगों को एक के बाद एक कई बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बता दें कि जहां इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार एक के बाद एक कोविड-19 की चपेट में आते जा रहे हैं। वहीं हाल ही में खबर आ रही है कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई रमेश बाबू ने 56 साल की उम्र में शनिवार रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि वे जाने-माने कलाकार
फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ सुपरस्टार महेश बाबू खुद कोविड-19 पॉजिटिव है। वह घर में ही आइसोलेट है और खुद का उपचार करवा रहे हैं। उनके लिए यह खबर काफी चौंकाने वाली है क्योंकि वह खुद एक तरफ कोविड-19 से लड़ रहे हैं।
ऐसे में उनके भाई के
निधन की खबर ने उन्हें अंदर से और तोड़ दिया है। अब इस खबर के बाद महेश बाबू के फैंस को उनकी भी काफी चिंता सता रही है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश बाबू पिछले काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। लंबे समय से बीमारी से जंग लड़ रहे रमेश बाबू शनिवार रात जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने 56 साल की छोटी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि उनके निधन की खबर
सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उनके निधन पर फिल्म निर्माता बीए राजू ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि रमेश बाबू हमेशा सभी के दिलों में रहेंगे। उन्होंने कोविड-19 की गाइडलाइंस का सभी से पालन करने का कहां है।