सारा अली खान का जन्म
12 अगस्त 1995 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। सारा अली खान पटौदी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सारा के पिता का नाम सैफ अली खान है। जिन्हें बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाना जाता है। मां अमृता सिंह भी बॉलीवुड की अस्सी के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। सारा के माता-पिता का वर्ष 2004 में तलाक हो गया। सारा अली खान एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। सारा ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू किया। सारा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अस्सी के दशक की अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी और शर्मिला टैगोर की पोती हैं।
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी
सारा अली खान का अंदाज बाकी एक्ट्रेस से बिल्कुल अलग है। बिंदास सारा कभी-कभी ऐसा भी करती हैं। जिसे देखकर हैरानी होती है। आमतौर पर स्टार किड्स या एक्ट्रेसेस को रियल लाइफ इसी अंदाज में मिलती है। मुश्किल से दिखने वाला। अब सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह सिर पर घास की गट्ठर लिए नजर आ रही हैं। सारा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
यह वीडियो
सारा की देश भर की यात्राओं का संकलन है। वीडियो की शुरुआत दिल्ली के इंडिया गेट से होती है। सारा कहती है हेलो ऑडियंस, हम इंडिया गेट यानी इंडियन गेट पर हैं। इसके बाद सारा सिर पर घास की गट्ठर लिए नजर आ रही हैं। यह बिहार के किसी स्थान का है। फिर जयपुर, सांगला, वैष्णो देवी, वाराणसी और गोवा पर सबकी निगाहें आती हैं। सारा की यह आदत है।
वह जहां भी जाती है
वह वहां वीडियो लाइव करती हैं या वीडियो ब्लॉग बनाती हैं। ये सभी क्लिप उन्हीं वीडियो का हिस्सा हैं। हर क्लिप में सारा अलग ही गेटअप और अंदाज में नजर आ रही हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो कुछ साल पुराने भी हैं। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. सिर के घास वाले हिस्से के लिए दर्शक सारा की सादगी पर प्यार बरसा रहे हैं. कमेंट्स में किसी ने आग लगाकर प्यार का इजहार किया है तो किसी ने दिलों का इमोजी.
इससे पहले सारा ने
नाक में फ्रैक्चर का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उनकी नाक में चोट लग रही है. इस वीडियो के साथ सारा ने लिखा- सॉरी अम्मी, अब्बा, इग्गी ने मेरी नाक काट दी। सारा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म में सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी। यह सारा की पांचवी बॉलीवुड फिल्म है।