पत्नी की याद में पति ने बनवा दिया उसका – मंदिर सिर्फ इसलिए ताकि दुनिया छोड़कर जाने के बाद भी बस पत्नी साथ रहे

प्रेम की कोई परिभाषा नहीं है

वे किसी भी रूप मे नज़र आ जाती है ऐसे मे अगर वो प्रेम अपने माता पिता से होतो ज़ाहिर सी बात वो सबसे अलग होगा ऐसी ही एक अनोखी घटना के बारे में हम आपको बताएंगे आज के इस लेख मे के दुनिया से जाने के बाद भी एक परिवार किसी अपने को भूल ना सका जब कोई दुनिया छोड़कर चला जाता है और उनके करीबियों को काफी दुख पहुंचता है बहुत बार यह भी देखा गया है काम करने में खाने में फिर मन नहीं लगता दिल पुरानी यादों मे पड़ा रहता है और उसी इंसान का ध्यान घूमता रहता है ऐसी एक घटना मध्य प्रदेश से सामने आई है डालते हैं नजर इस पूरे प्रकरण पर.

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले की घटना है

बताया जाता है और सोशल मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सांप खेड़ा गांव में स्थित मंदिर में किसी बंजारा समाज की स्वर्गीय गीता बाई राठौर की मूर्ति है और यह बात सिर्फ यही तक सीमित नहीं है उनके पति नारायण सिंह राठौड़ और उनके परिवार के सदस्य प्रतिदिन इस मूर्ति की पूजा करते हैं इस परिवार के लोग किसी भी शुभ कार्य से पहले इस मंदिर में आकर अपनी माता से आशीर्वाद लेते हैं और घर में जल्दी खाना बनता है तो सबसे पहले इस प्रतिमा को भोग लगता है.

 इतना ही नहीं

प्रतिमा को नई नई साड़ी भी प्रतिदिन पहनाई जाती है कहा जाता है 27 अप्रैल को कोरोना कि दूसरी लहर में गीताबाई इस दुनिया को छोड़ गई थी यहां तक कि परिवार वालों ने पैसा पानी की तरह उन पर बहाया अच्छे से अच्छा उनका इलाज कराया मगर मैं फिर भी सब को छोड़ कर चली गई मां के जाने के बाद बच्चे मां का गम न भूल सके और उनकी याद में गुमसुम रहते थे,

फिर अचानक उनके दिमाग में

मां का मंदिर बनाने का विचार आया उन्होंने अपने पिता को भी यह विचार बताया और पिता की सहमति से उन्होंने मंदिर बना दिया मां की प्रतिमा बनने को दे दी और एक महीने बाद मां की प्रतिमा बन कर आ गई ओर मंदिर तैयार हो गया,और अब बच्चो और पति की आंखों के सामने हर समय उनकी माँ और पत्नी है,जिससे उन्हें अब इनकी कमी का अहसास ना हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *