टेलीविजन इंडस्ट्री से लोगों का दिलजीत कर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. छोटे पर्दे पर नागिन का किरदार निभाने वाली मौनी जल्द ही शादी के परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी राय आने वाले नए साल यानी 2022 में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं वहअपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ जल्द ही सात फेरे लेने वाली हैं. और इस बात का खुलासा उनकी कजिन ने किया है.
उनके कजिन विद्युत रायसरकार नेलोकल ने बातचीत में बताया कि मौनी और सूरज जनवरी में अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग दुबई या इटली में करेंगे इस पर मौनी की मां ने भी सूरज के माता-पिता से उनके शादी को लेकर चर्चा की है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी खबरआई थी कि उन दोनों ने पिछले साल लॉकडाउन में ही शादी कर ली थी लेकिन मोनी ने कुछ समय बाद इसका खंडन किया और कहां की यह खबर बिल्कुल सच नहीं है. सूरज दुबई में बैंकर और बिजनेस मैन है और वह बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं, सूरज और मौनी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और उनको शादी का बेसब्री से इंतजार है.