बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इस समय कौन बनेगा करोड़पति को लेकर सुर्खियों में हैं . अमिताभ बच्चन के पैर की उंगली फ्रैक्चर हो गई है फिर भी उन्होंने KBC की शूटिंग नहीं छोड़ी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फैक्चर पैर की तस्वीर शेयर के हैं .
बॉलीवुड के शहंशाह उनअभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करतेऔर इसका उदाहरण उन्होंने फ्रैक्चर उंगली के साथ सेट पर शूट के लिए पहुंच कर दिया .अमिताभ बच्चन केबीसी के स्पेशल शूटिंग को पूरी करने के लिए आने वाले नवरात्रि स्पेशल सूट के लिए अपने आउटफिट में भी कुछ बदलाव किए हैं . जिसमें वह नेहरू जैकेट के साथ सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. और उसी के साथ उन्होंने अपनी उंगली के फैक्चर को मद्देनजर रखते हुए अपनी फुटवियर को चुना है.
अमिताभ बच्चन ने अपने पोस्ट में फ्रैक्चर के बात की अभिनेतान नेअपने फ्रैक्चर उंगली की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखाहै कि “टूटे पैर की उंगली दर्द में काफी है” पर मैं इस पर प्लास्टर नहीं लगाऊंगा . अभी फिलहाल मैंने इस पर बंडी टैपिंग की है . जिससे उंगली को सहारा मिल सके.
यह पहली बार नहीं है कि अमिताभ बच्चन ने अपने प्रोफेशनल लाइफ के लिए हेल्थ को कॉम्प्रोमाइज किया है. इससे पहले भी वह ऐसा कई बार कर चुके हैं. इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव है.