अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम पर तीन स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने बताया कि अब उनके ऐप अब दिखाई देने लगे हैं पहली स्टोरी में अर्जुन ने बूमरैंग वीडियो शेयर किया है .और अपनी पीठ के ऊपर स्ट्रेच होते हुए दिखाएं है . इसके साथ उन्होंने लिखा है “बिस्किट आ गए वापस अब चाय लाना जरा”…
दूसरे स्टोरी में उनका टी-शर्ट गायब था . इसमें अर्जुन ने अपने अपर बॉडी को दिखाया है.और इसके साथ लिखा “असल में बिस्कुट का फुल पैकेट रेडी है अब भाई लोग तो पार्टी करो”.
तीसरी स्टोरी में अर्जुन ट्रेडमिल के पास शर्टलेस खड़े दिखाई दे रहे थे . इस पिक्चर के साथ उन्होंने लिखा “दूसरी बात पर कोई की कोई जरूरत नहीं” अब कुछ ज्यादा मेहनत करते हैं . बचपन से ही अपने वजन से जूझ रहे अर्जुन ने अपनी बॉडी का बहुत अच्छा ट्रांसफॉरमेशन किया है.
इस समय अर्जुन जिम में घंटों पसीने बहा रहे हैं और अपनी बॉडी का अच्छे से ध्यान रख रहे हैंऔर अगर उनके काम के बारे में बात करें तो अर्जुन की कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म भूत पुलिस थी .जिसमें वह सैफ अली खान और जैकलिन फर्नांडीस ,यामी गौतम के साथ मुख्य भूमिका में थे और यह फिल्म 10 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी.