बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने फिल्म जगत में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां की कैरियर की कुछ खाश झलक फैंस को दिखाए.
बॉलीवुड सिनेमा जगत की मशहुर अभिनेत्री जया बच्चन ने बॉलीवुड में 50 साल पूरे किए इसी के उपलक्ष्य में बेटे अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के करियर की कुछ झलक उनके फैंस को दिखाइ इंस्टाग्राम पर उन्होंने कोरा कागज ,कभी खुशी कभी गम, अभिमान जैसी उनकी दामदर फिल्मों की तस्वीरें शेयर की.

इस ख़ुशी के बारे में बात करते हुए कहते मैं उनका बेटा होने के लिए बहुत कृतज्ञ महसूस करता हूं फिल्म इंडस्ट्री में उनकी 50 साल देखना हम सबके लिए गौरव की बात है सिनेमा जगत में 50 साल पूरा करना मुबारक हो मां आई लव यू.

अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट को बहुत सारा प्यार भी मिल रहा है इसी पोस्ट पर श्वेता बच्चन ने कमेंट करते हुए लिखा लव यू| जया की पोती नव्या नवेली नंदा ने लिखा वह प्यार हैं दीया मिर्जा के अलावा अनिल कपूर बॉबी देओल ने भी दिल वाली इमोजी साझा की.
जया बच्चन ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है| उनकी कुछ शानदार फिल्मों में शामिल मिली बावर्ची सिलसिला उपहार जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में दिखाई दे बिग बी से शादी के बाद जया बच्चन बहुत ही कमफिल्मों में नजर आई| जया बच्चन की कुछ फिल्में फिजा, कल हो ना हो ,कभी खुशी कभी गम जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी देखी गई थी.