धारावाहिक यह है मोहब्बतें की फिल्म रह चुकी दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का हिस्सा रही हैं इसमें भाग लेने के बाद वह चर्चा में बने हुए हैं इन दिनों वो खतरों की फिनाले में व्यस्त चल रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने कुछ साल पहले एक फैसला लिया था जिसके कारण वह आज काफी खुश महसूस करते हैं दिव्यांका का कहती है कि मनोरंजन इंडस्ट्री में बने रहने के लिए फिट रहना और खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है बल्कि कई चीजों का बलिदान भी करना पड़ जाता है दिव्यांका का ने भी ऐसा ही एक त्याग किया था जिसके बारे में अरे मैं उन्होंने खुलासा किया.
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने बताया कि उन्होंने बहुत पहले ही चाय पीना छोड़ दिया था बताती है कि मैं भोपाल से हूं और वहां एक चीज जो वर्षो से मेरी जीवन का अंश रही थी वह चीज है चाय हालांकि फिर मुंबई आने के बाद मैंने जो सबसे बड़ा त्याग किया है वह यही है कि मैंने चाय पीना छोड़ दीया.

दिन भर में कितनी चाय पीती थी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया
उन्होंने बताया कि जब मैंने अपना शो यह है मोहब्बतें किया था वहां मैंने देखा कि कुछ अभिनेता एक विशेष आहार को फॉलो किया करते थे ये वो समय था जब मैं कम से कम रोज 8 कप चाय पिया करती थी. काफी देर समय तक शूटिंग करनी होती थी मैंने अपने दोस्तों से कहा कि मैं भी कुछ समय तक चाय नहीं पियूंगी और मैंने सोचा था कि मैं कोशिश करने से पीछे नहीं हटूंगी.
दिव्यांका बताती है कि आज वह अपने इस फैसले से बहुत खुश हैं कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किल है क्योंकि मुझे चाय ना पीने की वजह से बहुत सिर दर्द हुआ करता था शुरुआत के समय थोड़ी परेशानी हुई. दिव्यांका ने बताया कि चाय छोड़ने के 1 महीने के बाद मैंने पाया कि मेरी त्वचा पहले से ज्यादा चमकने लगी थी . मेरी लिए चाय छोड़ना आसान नहीं था. मैझा से हु वहा लोग बहुत चाय पीते हैं या लेकिन यह चाय आपके स्वास्थ्य से ज्यादा जरुरी नहीं है.