रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को कहां सबसे स्पेशल बोला हम दोनों कभी सबसे अच्छे दोस्त रहे थे

रश्मि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा मैंने अपने जीवन में बहुत कठिन दौर देखा है पर मैं अपने काम के साथ कभी समझौता नहीं की लेकिन  सिद्धार्थ का इस तरह दुनिया छोड़कर जाना मुझे अंदर से तोड़ दिया  था. सिद्धार्थ आप सब की तरह मेरे लिए भी बहुत खास है इसमें कोई शक ही नहीं कि हम दोनों हमेशा लड़ते थे लेकिन हमारे मुद्दे भी एक टाइम के बाद खत्म हो जाते थे और हमारी दोस्ती भी हो जाया करती थी.

सिद्धार्थ शुक्ला की इस दुनिया से जाने की खबर ने पूरी टेलिविजन इंडस्ट्री और सिद्धार्थ के दोस्त परिवार के साथ साथ उनके फैंस के दिलों को भी तोड़ दिया था वही उनकी कुछ समय पहले को स्टार रह चुकी रश्मि देसाई वह भी उनकी मौत का गहरा झटका लगा था रश्मि देसाई को आखरी समय उनके गाने की वीडियो सुभानल्लाह में हमने हमने देखा था . और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की वजह से उन्होंने अपने गाने के सभी प्रमोशन को रोक दिया.

source from google

रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला को कुछ इस तरह से याद किया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि ने कहा कि मैंने अपने जीवन में बहुत कठिन दौर देखा है और अपने काम के साथ भी कभी समझौता नहीं किया . लेकिन सिद्धार्थ  के इस तरह से जाने से मुझे भी काफीगहरा सदमा लगा है सिद्धार्थ आप सब की तरह मेरे लिए भी खास थे इसमें कोई शक नहीं है  मैंने अपने आने वाले गाने की प्रमोशन का हिस्सा ना होने का फैसला लिया मैं किस्मत वाली हूं कि हमारे प्रोडूसर शाहदेव आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे कुछ वक्त दिया.

source from google

सिद्धार्थ शुक्ला मौत 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी जिसके बाद उनके दोस्त परिवार और प्रशंसकों को काफी गहरा झटका लगा हम बात करें अगर रश्मि देसाई के गाने की तो उनके गाने को प्रशंसकों द्वारा खूब प्यार मिला.  रश्मि ने अपने गाने की सफलता के बारे में कहा कि मैं आज जो भी हूं अपने प्रशंसकों की वजह से हूं. मुझे अपने फैंस का प्यार और समर्थन हमेशा से ही मिलता आ रहा है और उन्होंने ही मेरे गाने को सफल बनाया है.

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *