जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड की सबसे हसीन, हंसमुख और खुशदिल एक्ट्रेस में से एक हैं। लोग उनके एक मुस्कान पर मरते हैं। लेकिन जैकलीन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका खुद का दिल बेकरार हो गया। जैकलीन का दिल कुछ गरीब बच्चों को देखकर ऐसा पिघला कि वो खुद को रोक नहीं पायी। इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है जिसमे वे कुछ गरीब बच्चों के साथ बात करते हुवे नजर आ रही हैं।
जैकलीन का वायरल वीडियो
आज के समय में जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके पास काम की कोई कमी नहीं है। कई जाने-माने प्रोड्यूसर उनको अपनी फिल्मो में लेना चाहते हैं लेकिन जैकलीन के पास डेट्स ही नहीं हैं। फिल्मो के अलावा वे म्यूजिक वीडियोस में भी काफी एक्टिव हैं। जैकलीन के गाने सोशल मीडिया पर करोड़ो व्यूज इकठ्ठा कर रहे हैं। इसके अलावा जैकलीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आये दिनों अक्सर वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जो कि काफी वायरल हो रहा है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बच्चों को दिया चॉकलेट
इस वीडियो में यह दिख रहा है, जैकलीन फर्नांडिस जैसे ही सड़क से गुजर रही हैं वैसे ही उनकी कार के पास कुछ बच्चे आ जाते हैं और उनकी फिल्म की तारीफ करते हैं। इसके अलावा बच्चे उनके नाम की भी तारीफ करते हैं। यह सुनकर अभिनेत्री काफी खुश हो जाती हैं। और बच्चों के साथ बात करती हैं और उन्हें चॉकलेट देती हैं। जैकलीन के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देखे वीडियो
यह रही जैकलीन की कुछ फिल्मे
हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘भूत पुलिस’ रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को दर्शको का अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में जैकलीन के अलावा यामी गौतम, सैफ अली खान, और अर्जुन कपूर भी हैं। आने वाले समय में जैकलीन ‘किक 2’ में सलमान खान के साथ लीड रोल में नजर आएँगी। इसके अलावा वे रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ और ‘बच्चन पांडेय’ में भी नजर आएँगी। जैकलीन फर्नांडिस ने ‘हॉउसफुल 3’ ‘रेस 3’, ‘ड्राइव’, ‘रॉय’, और ‘ब्रदर्स’ फिल्मो में अभिनय करके लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा था।