ईशान खट्टर की फिल्म Pippa का फर्स्ट लुक देखकर शहीद कपूर हुवे खुश, कटरीना कैफ-हुमा कुरैशी ने भी की तारीफ

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने आने वाली फिल्म ‘पिप्पा'(Pippa) का फर्स्ट लुक साझा किया है। लुक को शेयर करते हुवे एक्टर ईशान खट्टर ने इसके बारे में यह जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। ईशान के पोस्ट करने के साथ ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ पोस्टर में ईशान का लुक देखकर बॉलीवुड के कई सितारों ने तारीफ की है।


पोस्टर में कुछ ऐसे दिख रहे हैं ईशान


फिल्म के पोस्टर में ईशान एक युद्ध टैंक के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं। अपने लुक को शेयर करते हुवे ईशान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “यह खास होने जा रहा है #पिप्पा की ‘शूटिंग’ शुरू गॉडस्पीड।”


शहीद कपूर से लेकर इन सितारों तक ने की ईशान के लुक की तारीफ


ईशान खट्टर के भाई अभिनेता शहीद कपूर ने यह लिखा है, “ओहू बहुत अच्छा लग रहा है।”, कटरीना कैफ ने, “सो एक्साइटिंग” लिखा है। ईशान के पिता राजेश खट्टर ने कमेंट में लिखा है, ‘ब्रेक ए लेग किड’। हुमा कुरैशी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुवे लिखा है, “बधाई हो” तो वही तब्बू, नेहा धूपिया और जोया अख्तर ने हाईफाई इमोजी के साथ कमेंट किया है।

Image from Google


ईशान के साथ नजर आएंगे ये सितारे


फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर के अलावा मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान भी नजर आएंगे। सभी एक्टर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिया है। फिल्म का पहला शूटिंग लोकेशन अमृतसर है। राजा मेनन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।


भारत-पाकिस्तान युद्ध के ऊपर आधारित है फिल्म


आपको बता दे कि यह फिल्म 1971 में हुवे भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में ईशान 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के एक सीनियर ब्रिगेडियर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वही मृणाल और प्रियांशु ईशान के बहन और भाई की भूमिका निभा रहे हैं। और सोनी फिल्म में ईशान की माँ के किरदार में हैं। यह फिल्म पिप्पा युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ”द बर्निंग चाफिस” के ऊपर आधारित है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *