भारत के केवल इन तीन लोगो के पास है UAE का गोल्डन वीसा, दुबई में मिल रही हैं इतनी सारी सुविधाएं

भारत के ऐसे कई सारे पर्सनालिटी हैं जिनको अपने देश से ज्यादा विदेशो में इज्जत मिलती है। आज हम बात करेंगे भारत के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्होंने विदेशो में भी अपने देश भारत का नाम रोशन करके रखा है। आपने अक्सर लोगो को ऐसा कहते हुवे सुना होगा कि भारत में टैलेंट की उतनी कदर नहीं होती है जितनी विदेशो में होती है। शायद यही वजह है कि कई सारे भारतीय विदेशो में अपनी जिंदगी बिताते हैं। क्योकि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस अपना देश राजनीती के दलदल में फसा हुआ है और टैलेंट को पहचानने वाली नजर की कमी है यहाँ।

कई सारे भारतीय सेलेब्रिटी ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोविंग भारत से ज्यादा विदेशो में है। और वह के लोग इन्हे काफी सम्मान देते हैं। इनका क्रेज विदेश में इतना ज्यादा है कि कई देशो ने तो इन्हे अपने कंट्री का गोल्डन वीसा दे रखा है। आपको बता दे कि इसी कड़ी में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अरब (UAE) ने भारत के केवल इन तीन सेलिब्रिटी को अपने कंट्री का गोल्डन वीसा दिया हुआ है। आज हम बात करेंगे उन्ही तीन भारतीय सेलिब्रिटी के बारे में जिन्हे UAE का गोल्डन वीसा प्राप्त है। उनके नाम इस प्रकार हैं।

Sanjay Dutt with Dubai Prince Mubarak Al Nehyan - extraMirchi.com
Image from Google

1. संजय दत्त


बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को UAE देश ने अपने देश का गोल्डन वीसा दिया हुआ है। गोल्डन वीसा मिलने से संजय दत्त को पुरे UAE में किसी भी चीज के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। यहाँ तक कि दुबई दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत बुर्ज खलीफा में ठहरने पर भी संजय दत्त को एक रुपये भी नहीं देने पड़ेंगे। अभी तीन महीने पहले ही दुबई के राजा ने संजय दत्त को अपने यहाँ बुलाकर यह गोल्डन वीसा दिया है।

Watch: Shah Rukh Khan meets Shaikh Mansoor bin Mohammed at Bollywood Parks  Dubai - News | Khaleej Times
Image from Google


2. शाहरुख़ खान


शाहरुख़ खान पहले ऐसे भारतीय हैं जिसको UAE का गोल्डन वीसा प्राप्त है। शाहरुख़ खान से पहले किसी भी भारतीय को UAE का वीसा नहीं मिला था। आपको बता दे कि UAE के अंतर्गत दुबई, शारजाह, आबू-धाबी जैसे कई शानदार राज्य आते हैं। शाहरुख़ खान जिस इलाके में रहते हैं वह काफी रॉयल इलाका है। एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख़ खान उसी इलाके में रहते हैं जहा दुबई के प्रिंस रहते हैं। इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाहरुख़ खान दुबई में कितनी लक्ज़री और रॉयल जिंदगी बिता रहे हैं।


3. सानिया मिर्ज़ा


सानिया मिर्ज़ा अंतर्राष्ट्रीय टेनिस की एक बहुत बड़ी प्लेयर हैं। ये भारत की तरफ से खेलती हैं। इन्होने भारत को टेनिस में कई सारे कप जिताये हैं। सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक से शादी की है। सानिया मिर्जा को दुबई के प्रिंस ने हाल ही में बुलाकर UAE का गोल्डन वीसा दिया है। सानिया मिर्ज़ा दुबई का गोल्डन वीसा रखने वाली तीसरी भारतीय हैं। किसी भी देश का गोल्डन वीसा मिलना एक बहुत बड़ी बात होती है। क्योकि यह एक काफी गर्व की बात है कि किसी भी भारतीय को विदेशो में इतना ज्यादा सम्मान मिल रहा है।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *