करीना नहीं, अब कंगना बनेंगी सीता: गिरफ़्तारी की मांग लेकर कोर्ट पहुंचे जावेद अख्तर

हाल ही में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म थलाईवी के द्वारा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार को फ़िल्मी स्क्रीन पर अमर करने वाली कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म में सीता का किरदार निभाने वाली हैं। इस बात की घोसड़ा कंगना ने एक पोस्ट साझा करते हुवे किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है। फिल्म का नाम होगा ‘The Incarnation – SITA’। इस फिल्म का निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे।


कंगना रनौत यह कहा कि वह इस किरदार को निभाने के लिए काफी प्रतिभाशाली लोगो की टीम का हिस्सा बनने में काफी ऊर्जावान महसूस कर रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि भगवन राम और माँ सीता के आशीर्वाद से एक नया प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। कंगना रनौत ने इस नई फिल्म के बारे में जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये दी, पोस्ट का कैप्शन था ‘जय सियाराम’। निर्देशक देसाई के अनुसार यह फिल्म हम्मरे प्राचीन साहित्य को देखने का हमारा नजरिया बदल देगा।


इस फिल्म की निर्माता सलोनी शर्मा हैं। सलोनी ने कहा कि इस VFX से सजी फिल्म में कंगना का स्वागत करते हुवे उन्हें ख़ुशी महसूस हो रही है। कंगना में एक भारतीय महिला होने की साडी खूबी मौजूद है। निडर, हिम्मती और बहादुर। इस फिल्म की कहानी केवी विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। प्रसाद ने इसके पहले मणिकर्णिका और थलाईवी की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म के अलावा कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’ में भी दिखेंगी।


वही दूसरी तरफ गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर रखा है। इस मुक़दमे पर सुनवाई करते हुवे एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने मंगलवार को यह कहा कि यदि कंगना अगले सुनवाई पर अनुपस्थित रहती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया जा सकता है। जावेद अख्तर द्वारा कंगना पर इस मामले को लम्बा खींचने का आरोप है।


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंगना रनौत से पहले यह फिल्म करीना कपूर को ऑफर किये जाने की खबरे आयी थी। जिसके बाद से लगातार इसका विरोध किया जा रहा था। इस सन्दर्भ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने करीना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुवे नागपुर के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा था। संगठन का यह सवाल था कि, “बार-बार मुस्लिम समाज के लोग ही हिंदू चरित्रों को क्यों निभाते हैं? इससे हमारे समाज में क्षति आती है। ये जिहादी मानसिकता के लोग हैं, जो हिन्दुओं से कमाई कर हिंदू समाज को ही गली देते हैं।”

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *