असल जिंदगी में चल रहा टप्पू और बबिता जी का अफेयर, जेठालाल देखते ही रह गए और बेटे ने मार दी बाजी

Raj Unadkat and Munmun Dutta

भारत के बेहतरीन टेलीविज़न शोज में से एक है ‘तारक मैहता का उल्टा चश्मा’। यह शो अपने दर्शको का बहुत मनोरंजन करता है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो के सबसे महत्वपूर्ण किरदार हैं जेठालाल। जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है। जेठालाल की एक्टिंग इस शो की जान है। शो में जेठालाल और बबिता जी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।


आपको बता दे की इस शो में ऐसा दिखाया गया है कि जेठालाल बबिता जी को काफी पसंद करते हैं। और हमेशा बबिता जी से हंसी-मजाक करते रहते है। शो में इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते है। ऐसा भी कहा जाता है कि जेठालाल अगर शो की धड़कन है तो बबिता जी शो का दिल हैं। इस शो में एक और खास किरदार है, जेठालाल कि बेटे टप्पू का। इनदिनों ऐसी खबरे आ रही हैं कि जेठालाल का बीटा टप्पू बबिता जी कि साथ असल जिंदगी में रिलेशनशिप में है। लोग कह रहे हैं, बाप देखता ही रह गया और बेटा ले गया बबिता जी को।


बबिता जी के दिल पर लिखा है टप्पू का नाम, जानिए कैसे हुई दोनों के रिश्ते की शुरुआत?


टेलीविज़न शो तारक मैहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता बबिता जी का किरदार निभा रही हैं। और जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते हैं। आपको यह बता दे कि शो के चाहते जेठालाल शादीशुदा हैं। लेकिन बबिता जी अबतक सिंगल हैं। ऐसे में यह खबर आ रही है कि इनदिनों शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज उनादकट और मुनमुन दत्ता का अफेयर चल रहा है।
खबरों के अनुसार दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों कि रिलेशनशिप की खबरे उड़ने की शुरुआत कुछ ऐसे हुई कि टप्पू यानि राज उनादकट ने बबिता जी के एक पोस्ट पर बोल्ड अंदाज में कमेंट किया जिसका जवाब मुनमुन ने भी बोल्ड अंदाज में ही दिया। खबरों की माने तो राज उनादकट और मुनमुन दत्ता दोनों एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह फास चुके हैं और लोगो के अनुसार ये आने वाले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा हैं।

Munmun Dutta Breaks Silence On Dating Raj Anadkat It Didn
Image from Google


आपको बता दे कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा को बॉलीवुड के हॉटेस्ट जोड़ियों में से एक माना जाता है। जिस तरह से अर्जुन कपूर अपनी लवर मलाइका अरोरा से दस साल छोटे हैं, उसी तरह राज, मुनमुन दत्ता से 9 साल छोटे हैं। आने वाले दिनों में इन दोनों की जोड़ी काफी सुर्खिया बटोरने वाली है। लेकिन कुछ भी कहे इस शो को देखने वाले दर्शक यह जरूर कहेंगे कि बबिता जेठालाल की तो ना हो सकीय लेक़िन उनके बेटे ने उनका यह सपना पूरा कर दिया।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *