इस एड की वजह से मुश्किल में फसे वरुण धवन, अश्लीलता फ़ैलाने का लगा आरोप

Varun dhawan hot photo


बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने एक कमर्शियल की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। एक्टर द्वारा किया गया लक्स कोज़ी(Lux Cozi) का एड दो वजहों से विवादों में है। एक तरफ अमूल माचो कंपनी ने इस एड पर यह आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन उनकी एक एड का कॉपी है। अमूल माचो कंपनी का या दावा है कि यह एड उनके पॉपुलर 2007 कि टोइंग अंडरवियर एड से मैच करता है। वही दूसरी तरफ यूजर्स ने वरुण धवन कि इस एड को अश्लीलता से भरा हुआ बताया है।


यूजर्स का अश्लीलता फ़ैलाने का आरोप


लक्स कोज़ी के इस एड को देखने के बाद लोग नाराज हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा – सोचो इसी तरीके से शामे एड महिला इनर वियर पर शूट किया होता तो सोसाइटी इसका विरोध करने लग जाती। एक दूसरे शख्स ने लिखा – इन्हे अश्लीलता फ़ैलाने में जरा भी शर्म नहीं आती। वही एक यूजर ने वरुण धवन के इस एड की कास्ट को ओवरएक्टिंग की दुकान बताया है। तो वही कुछ यूजर्स ने इसे बकवास करार दिया है।


वरुण धवन के एड पर है चोरी का आरोप


इस सन्दर्भ में अमूल माचो कंपनी ने लक्स कोज़ी के खिलाफ एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से शिकायत की है। माचो इनरवेअर्स के मेकर्स JG Hosiery के अनुसार इन दोनों विज्ञापनों में काफी समानताये हैं। दोनों ही विज्ञापनों में महिला के अंडरवियर पकड़ने का तरीका बिलकुल एक जैसा है, अंडरवियर का कलर, शेप, एक जैसा ही है। अंडरवियर को देखने के बाद सपोर्टिंग कास्ट का रिएक्शन बिलकुल वैसा ही है। म्यूजिक थीम, एड में स्माल टाउन सेटिंग है, कपडे धुलते हुवे ये बहुत सारी समानताये हैं, अमूल माचो का आरोप है कि ये सब उनके विज्ञापन से कॉपी किया गया है।
आपको बता दे कि अमूल माचो का 2007 में आया टोइंग एड काफी लोकप्रिय हुआ था। आज भी ये विज्ञापन लोगो को याद है। सना खान ने इस एड में अहम भूमिका निभाया था। इस एड के बाद से ही सना खान लाइमलाइट में आयी थी।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *